Sunday , November 24 2024
Breaking News

अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा ओमान, पीएम मोदी ने भारत आए सुल्तान को दी बधाई

नई दिल्ली
ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक इस समय भारत दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में ओमान के सुल्तान के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। संयुक्त प्रतिनिधिमंडल की बैठक में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''आज हम एक नया भारत-ओमान संयुक्त दृष्टिकोण, भविष्य के लिए एक साझेदारी को अपना रहे हैं। इस संयुक्त दृष्टिकोण में दस अलग-अलग क्षेत्रों में ठोस कार्य बिंदुओं पर सहमति बनी है। मुझे विश्वास है कि संयुक्त दृष्टिकोण हमारी साझेदारी को एक नया और आधुनिक आकार देगा।"

साथ ही पीएम मोदी ने टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए ओमान को बधाई दी। टी20 वर्ल्ड कप अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में होगा। ओमान के सुल्तान को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "पिछले महीने, ओमान ने 2024 में होने वाले टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। इसके लिए आपको बधाई देता हूं।" इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन और विदेश सचिव विनय क्वात्रा भी मौजूद थे।

बता दें कि इजरायल-हमास संघर्ष भड़कने के बाद यह खाड़ी क्षेत्र के किसी शीर्ष नेता की पहली भारत यात्रा है। ओमान के शीर्ष नेता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के न्योते पर भारत की यात्रा कर रहे हैं। उनके साथ वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। सुल्तान हैथम बिन तारिक का 16 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने औपचारिक स्वागत किया।

ओमान की क्रिकेट टीम की बात करें तो इसने मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ओमान ने एशिया क्वालीफायर सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने के बाद ये कारनामा किया। ओमान ने बहरीन को दस विकेट से हराया हराकर वर्ल्ड कप का टिकट कटाया था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच 4 जून और फाइनल 20 जून को खेला जाएगा। 20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। सभी ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 8 में चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में उतरेंगी और फिर फाइनल खेला जाएगा।  

 

About rishi pandit

Check Also

विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में दो गिरफ्तार

इंफाल इंफाल घाटी में विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *