Wednesday , August 13 2025
Breaking News

प्रमुख सचिव से लेकर अन्य बड़े अफसरों की हो सकती है बदली

जयपुर.

नए मुख्यमंत्री के 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण के साथ ही सबसे पहला बदलाव मुख्यमंत्री सचिवालय में होने की संभावना है। बुधवार रात कई आईपीएस और आईएएस अफसरों ने नए सीएम से मुलाकात की है। इसमें प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता से उनकी मुलाकात को अहम माना जा रहा है। संभावना है कि आलोक गुप्ता सीएम के प्रमुख सचिव हो सकते हैं। गुप्ता के अलावा केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात नरेश पाल गंगवार का नाम भी सीएम प्रमुख सचिव के दावेदारों में शामिल बताए जा रहे हैं।

राजस्थान काडर में 1994 बैच के आईएएस नरेश पाल गंगवार राजस्थान समेत केन्द्र में कुल 33 अलग-अलग पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में अतिरिक्त सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। राजस्थान कैडर के वरिष्ठ आईएएस आलोक गुप्ता 1996 बैच के अधिकारी हैं और मूल रूप से अलवर के रहने वाले हैं। वर्तमान में वे प्रमुख शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। आमतौर पर सरकार बदलने के साथ ही Bureaucracy में भी बदलाव होता रहा है लेकिन पिछले दो दशक से चले आ रहे रिवाज के मुताबिक दोनों ही दलों के मुख्यमंत्री अपने-अपने अफसरों की नियुक्ति करते रहे हैं। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री के रूप में नया चेहरा आने के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर बदलाव आने के संकेत नजर आ रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

केंद्र सरकार ने दी 5,801 करोड़ की मंजूरी, लखनऊ मेट्रो फेज-1B में बनेगा 12 स्टेशन और 11 किमी का रूट

लखनऊ मोदी कैबिनेट ने लखनऊ मेट्रो के फेज-1B को मंजूरी दे दी है, जिससे पुराने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *