Friday , November 22 2024
Breaking News

मथुरा में नए साल पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, वृन्दावन में बाहरी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे

मथुरा
 उत्तर प्रदेश के मथुरा में नववर्ष के अवसर पर वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी सहित अन्य मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यातायात की नई व्यवस्था की है।एक अधिकारी ने  यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि संभावना है कि 31 दिसंबर और एक जनवरी को बांकेबिहारी के दर्शन के लिए देश-विदेश से करीब 10 लाख श्रद्धालु वृन्दावन आएंगे, इसके मद्देनजर वृन्दावन में सभी 'ई-रिक्शा' केवल रूट के हिसाब से चलेंगे और 25 दिसंबर से वृन्दावन में बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सभी वाहन शहर के प्रवेश मार्गों पर बनाए जाने वाली पार्किंग में ही खड़े किये जा सकेंगे।

पांडेय ने बताया कि यह व्यवस्था दो जनवरी तक लागू रहेगी और सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बांकेबिहारी मंदिर पर भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा के लिए 250 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

एसएसपी ने बताया कि वृन्दावन के तीन प्रमुख रूट पर अलग-अलग रंग के ई-रिक्शा चलाए जाएंगे, जिन पर क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इन 'क्यूआर कोड' में ई-रिक्शा और उसके चालक के आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का पंजीकरण एवं बीमा आदि की जानकारी उपलब्ध रहेगी।

 वृंदावन में आराध्य के दर्शन, पूजन के साथ नववर्ष मनाने के लिए 25 दिसंबर से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा और यह सिलसिला 2 जनवरी तक चलेगा। सबसे अधिक भीड़ 31 दिसंबर और एक जनवरी को रहने का अनुमान है। पुलिस की मानना है कि दो दिनों में करीब 10 लाख श्रद्धालु वृंदावन आएंगे। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 दिसंबर से ही बाहरी वाहनों के वृंदावन में प्रवेश पर रोक लगा दी है। वृंदावन के अतिरिक्त मथुरा एवं आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ देशभर से आने वाले वाहन प्रवेश मार्गों पर स्थित पार्किंग स्थलों पर ही रोक दिए जाएंगे।
 
क्या रहेगी व्यवस्था
राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से आने वाले वाहनों को छटीकरा मार्ग स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा करवाया जाएगा। मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों को सौ शैय्या अस्पताल के सामने पार्किंग में और यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर से आने वाले वाहनों को दारुक पार्किंग पर ही रोक दिया जाएगा। इसके अलावा तीनों रूटों पर अस्थाई पार्किंग भी बनाई जाएंगी। तीनों रूटों सहित सुनरख मार्ग, रुिक्मणि विहार, पानीगांव पुल, कैलाश चौराहा, पानीगांव तिराहा, परिक्रमा मार्ग पर बैरियर लगाकर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।

बांकेबिहारी मंदिर के सभी प्रवेश मार्गों, गलियों और तिराह- चौराहों पर 250 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जो कि श्रद्धालुओं को कुछ समय के अंतराल पर रोक-रोक बांकेबिहारी मंदिर की आगे बढ़ाएंगे। इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नए साल पर 10 लाख के करीब श्रद्धालु वृंदावन आएंगे। इसलिए यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 25 दिसंबर से बाहरी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इन वाहनों को पार्किंग स्थलों पर खड़ा करने की व्यवस्था रहेगी। सभी प्रवेश मार्गों पर बैरियर लगेंगे, पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके लिए उच्चाधिकारियो से पीएसी की एक कंपनी और अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है।

About rishi pandit

Check Also

सर्फ की कंपनी ने नहीं दिए कूपन में जीते पैसे, 13 साल बाद 13 लाख रुपए देने का आदेश

पटना  बिहार में एक व्यक्ति को वाशिंग पाउडर के पैकेट में मिले कूपन से 13 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *