डरबन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत होगी. इस सीरीज़ के बाद दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ डीन एल्गर संन्यास ले सकते हैं. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ एल्गर की आखिरी सीरीज़ हो सकती है. लेकिन 36 वर्षीय एल्गर ने आखिर रिटायरमेंट का फैसला क्यों किया? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका मानना है कि वो टेस्ट टीम के कोच शुक्री कॉनराड के फ्यूचर प्लान में शामिल नहीं हैं.
'Rapport Newspaper' के मुताबिक एल्गर रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं क्योंकि उन्हें लग रहा है कि वो टीम के फ्यूचर प्लान में शामिल नहीं हैं. उनके अंदर ऐसी सोच कप्तान से हटाए जाने के बाद जागी होगी. इस साल की शुरुआत में एल्गर को कप्तान के पद से हटा दिया गया था और टेम्बा बावुमा को कप्तानी सौंपी गई थी. वहीं, रिपोर्ट में सोर्स ने बताया कि उनके रिटायरमेंट की खबर जल्दी ब्रेक हो सकती है.
एल्गर के रिटायरमेंट के बाद टीम में दक्षिण अफ्रीका 'ए' टीम के कप्तान टोनी ब्रांड को सीनियर टीम में शामिल किया जा सकता है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई एल्गर भारत के खिलाफ सीरीज़ के बाद संन्यास लेते हैं या नहीं.
टेस्ट क्रिकेट के हैं स्पेशलिस्ट
एल्गर दक्षिण अफ्रीका के लिए मुख्यत: टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक 84 टेस्ट और 8 वनडे मुकाबले खेल लिए हैं. उन्होंने अफ्रीका के लिए आखिरी वनडे अक्टूबर, 2018 में खेला था. इस तरह उन्हें अफ्रीका की टीम टेस्ट स्पेशलिस्ट के रूप में खिलाती है.
अब तक खेले गए 84 टेस्ट मैचों की 149 पारियों मे उन्होंने 37.28 की औसत से 5164 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 199 रनों का रहा है. इसके अलावा 8 मैचों की 7 पारियों में उन्होंने 104 रन बनाए.
एल्गर बयां कर चुके अपना दर्द
रैपोर्ट ने एक सूत्र के हवाले से कहा, 'उम्मीद है कि उनके रिटायरमेंट की खबर जल्द ही सामने आएगी.' रिपोर्ट में ये भी बताया… https://www.aajtak.in/sports/cricket/story/india-tour-of-south-africa-dean-elgar-will-be-retires-after-test-series-south-africa-former-captain-tspo-1836188-2023-12-11