नई दिल्ली
नई दिल्ली
अगले कुछ सालों में कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के आस-पास का पूरा इलाका ईस्ट दिल्ली के सबसे बड़े कमर्शल हब के रूप में डिवेलप होने जा रहा है। इसकी वजह से यहां न केवल ट्रैफिक के फ्लो में इजाफा होगा, बल्कि पार्किंग स्पेस की भी डिमांड बढ़ेगी। उसी को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी अब कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के मल्टीमॉडल इंटिग्रेशन प्लान के तहत यहां एक अंडरग्राउंड मल्टीस्टोरी स्मार्ट पार्किंग बनवाने जा रही है। इससे इलाके में पार्किंग स्पेस की कमी को दूर किया जा सकेगा और मेट्रो स्टेशन तक आने-जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन के विभिन्न साधनों को भी इंटिग्रेट किया जा सकेगा। पार्किंग के निर्माण के लिए टेंडर नोटिस भी जारी किया जा चुका है।
कड़कड़डूमा पर है प्रमुख इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन
कड़कड़डूमा ईस्ट दिल्ली का एक प्रमुख इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन है। यहां मेट्रो की ब्लूलाइन और पिंक लाइन के स्टेशन हैं, जो फुट ओवरब्रिज के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। यहां से प्रतिदिन करीब 38 हजार लोग मेट्रो से आते-जाते हैं। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि वैसे तो इस स्टेशन पर पहले से ही एक अंडरग्राउंड पार्किंग बनी हुई है, लेकिन अब भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यहां एक और नई पार्किंग बनाई जा रही है। यहां प्रॉपर्टी डिवेलपमेंट के लिए भी पर्याप्त स्थान उपलब्ध है और अब एनबीसीसी भी इस पूरे एरिया को डिवेलप करने के प्लान पर काम कर रहा है। इसके तहत मेट्रो स्टेशन के आस-पास ट्रांजिट ओरिएंटेड डिवेलपमेंट नॉर्म्स के तहत ईस्ट दिल्ली हब डिवेलप किया जाएगा। इसमें कई बड़े ऑफिस और कमर्शल कॉम्प्लेक्स भी बनाए जाने की योजना है। इसके चलते आने वाले समय में यहां ट्रैफिक वॉल्यूम बढ़ेगा और पार्किंग स्पेस की डिमांड भी बढ़ेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी अपने मल्टीमॉडल इंटिग्रेशन प्लान के तहत अब यहां एक और अंडरग्राउंड मल्टीस्टोरी स्मार्ट पार्किंग बनवा रही है।
जल्द पूरी होने वाली है टेंडर प्रक्रिया
पार्किंग के निर्माण के लिए शुरू की गई टेंडर प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने वाली है। टेंडर अवॉर्ड होने के दो साल के अंदर यहां पार्किंग बनकर तैयार हो जाएगी। फिलहाल पूरे दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो के नेटवर्क में कुल 119 मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध हैं। इनमें से यसत अंडरग्राउंड और 4 मल्टीलेवल पार्किंग हैं।
यह नई पार्किंग मेट्रो के मुसाफिरों के अलावा एरिया में आने-जाने वाले लोगों, आसपास की मार्केट के व्यापारियों और इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत लाभकारी होगी। क्योंकि यह पूरा एरिया बहुत कंजस्टेड है। यहां गाड़ियों की पार्किंग के लिए बहुत सीमित जगह है। आस-पास कोई और बड़ा पार्किंग स्पेस नहीं है। नई पार्किंग बनने से सभी को बहुत फायदा होगा।
इन खूबियों से लैस होगी नई पार्किंग
– यह मल्टीस्टोरी पार्किंग कुल 6070.12 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाई जाएगी, जिसमें दो बेसमेंट लेवल होंगे।
– इस स्मार्ट पार्किंग में एक बार में एक साथ करीब 170 कारें और 100 टू वीलर्स पार्क किए जा सकेंगे।
– दिव्यांगजनों के लिए भी 8 गाड़ियों का पार्किंग स्पेस अलग से रिजर्व किया जाएगा, उन्हें पार्किंग एरिया में आने-जाने में और गाड़ी में चढ़ते-उतरते वक्त ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
– इस पार्किंग में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
– यह पार्किंग कड़कड़डूमा पर बने दोनों मेट्रो लाइनों के स्टेशनों के बेहद नजदीक होगी। गाड़ी पार्क करने के बाद लोग पैदल मेट्रो स्टेशन आ-जा सकेंगे।