Monday , November 25 2024
Breaking News

Satna: जिले में पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत, 5 वर्ष के तक के बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिदंगी की


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के 16 जिलों सहित सतना जिले में भी पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण की शुरुआत रविवार को हुई। जिसमें जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण का शुभारंभ जिला अस्पताल सतना में महापौर योगेश ताम्रकार, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तिवारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 10 दिसंबर को संपूर्ण जिले में 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो बूथ में पोलियो की दवा पिलाई गई है। इसके साथ ही ट्रांजिट बूथ और मोबाइल टीमो के द्वारा शहर के आवागमन वाले स्थानों में बच्चों पर नजर रखकर उनको भी पोलियो दवा पिलाई गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बताया कि 10 दिसंबर को पोलियो पीने से वंचित रह गये बच्चों को 11 और 12 दिसंबर को घर-घर जाकर स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोलियो की दवा पिलाने का काम करेंगी। इसके साथ ही झुग्गी बस्तियों, स्लम एरिया, ईंट भट्ठों के लिये सी-टाइप की टीम गठित की गई हैं। जो 11 और 12 दिसंबर को एरिया विजिट करेंगी और ऐसे सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी, जिनकी उम्र शून्य से 5 साल के बीच है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि पोलियो की दवा पिलाने वाले घर-घर पहुंचने वाली टीमों का सहयोग करते हुये अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलायें। पोलियो वायरस मुख्यतः 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। आंँत में वायरस की संख्या में बढ़ोतरी होती, जहाँ से यह तंत्रिका तंत्र पर आक्रमण कर सकता है और पक्षाघात का कारण बन सकता है। पोलियो का कोई इलाज नहीं है लेकिन टीकाकरण से इसे रोका जा सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बंदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल सतना में रविवार को विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय सतना की चिकित्सकीय टीम द्वारा 179 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही प्रधान जिला न्यायाधीश सतना अजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में बंदियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का अधिकार-मानव अधिकार के संदर्भ में विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें न्यायाधीशगणों द्वारा बंदियों को उनके मानवाधिकारों की सुरक्षा, संवर्धन के साथ-साथ मौलिक कर्त्तव्यों और उसके निर्वहन की जानकारी दी गई। बंदियों को बताया गया कि अधिकार और कर्त्तव्य एक-दूसरे के पूरक हैं। कानूनी सहायता पाना आपका संवैधानिक अधिकार है। इस अवसर पर न्यायाधीश अजय प्रताप सिंह, शिरीष शुक्ला, जेल अधीक्षक लीना कोष्टा, उप अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, कल्याण अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी सहित मेडीकल टीम उपस्थित रही।

समग्र आईडी से अपनी पात्रता जान सकते हैं खाद्यान्न उपभोक्ता

एम-राशन मित्र एप के माध्यम से उपभोक्ता अपनी खाद्यान्न प्राप्त करने की पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से इस एप को इंस्टाल कर सकते हैं। इसके माध्यम से एप में परिवार की समग्र आईडी से लागिन करने पर खाद्यान्न की पात्रता, पात्रता पर्ची के अनुसार परिवार के सदस्याओं की जानकारी तथा परिवार प्रोफाइल की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके माध्यम से आसपास की उचित मूल्य दुकान पीओएस मशीन की स्थिति, दुकान को खाद्यान्न आवंटन एवं वितरण की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। शासन द्वारा खाद्यान्न वितरण के संबंध में दी जाने वाली सूचनाओं और सुविधाओं के लिए भी एम-राशन मित्र एप बहुत उपयोगी है।

आईईसी वेन ग्राम पंचायतों में पहुँच कर योजनाओं को करेगी प्रचारित
26 जनवरी 2024 तक जारी रहेगी यात्रा

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं से लक्षित लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से लाभान्वित करने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। यात्रा में आईईसी वेन द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक पहुँच कर कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा। सतना जिले को 10 नग आईईसी वैन विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत आवंटित की गई हैं।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2024 तक प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलेगी। भारत सरकार द्वारा सभी जिलों को आईईसी वेन उपलब्ध करायी जायेगी। आईईसी वेन द्वारा सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। आईईसी वेन में उपलब्ध ऑडियो विजुअल एड, ब्रोशर, पम्पलेट, बुकलेट इत्यादि से सूचनाओं और जानकारियों को आमजन तक पहुँचाया जायेगा।
नगरीय क्षेत्र में प्रति 10 हजार जनसंख्या पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसमें पिछड़ी, कम आय वाली और सघन शहरी बस्तियों को प्राथमिकता दी जायेगी। बड़े नगरीय क्षेत्रों में एक से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक वेन प्रति सप्ताह कम से कम 14 कार्यक्रम में शामिल होंगी। प्रत्येक पंचायत में एक कार्यक्रम आयोजित होगा।
आईईसी वेन के कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने के पहले संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। हितग्राहियों के आवेदन लिये जायेंगे। हितग्राहियों का चयन और आवेदनों के निराकरण संबंधी कार्यवाही की जायेगी।
भारत सरकार और राज्य सरकार प्रमुख योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लक्षित लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिये प्रतिबद्ध है। स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण, एलपीजी कनेक्शन, आवास, स्वास्थ्य, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वच्छ पेयजल सुविधा, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुँचाने का लक्ष्य योजना में निर्धारित किया गया है। राज्यों के सहयोग से भारत सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाने के लिये भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *