Tuesday , May 21 2024
Breaking News

राजधानी भोपाल में मिले कोरोना के 216 नए केस

मध्यप्रदेश सहित देशभर में बढ़ रही है कोरोना संक्रमितो की संख्या…

भोपाल। सरकार की लाख कोशिश के बावजूद राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आज शुक्रवार को शहर में 216 नए पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। आज भोपाल के जिन क्षेत्रों में संक्रमित मरीज मिले है उनमें जिला जेल जहांगीराबाद से 5,रेलवे कालोनी हबीबगंज से 3,पुलिस लाइन नेहरु नगर से 3,सेज यूनिवर्सिटी से 2,जहांगीराबाद क्षेत्र से 2,एमएलए रेस्ट हाउस से एक,पीएचक्यू से एक,पीपुल्स माल से एक,जीएमसी से एक,नई जेल गांधी नगर से भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। इस समय प्रदेश के इन्दौर,भोपाल,जबलपुर तथा ग्वालियर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं जो चिंता की बात है। सरकार की ओर से संक्रमण को काबू में करने का प्रयास कारगर साबित नहीं हो पा रहा है। प्रशासन के सख्त निर्देश बावजूद लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं,वहीं लोग सोशल डिस्टेंसिग भूल कर भीड़ जुटा रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

बीजेपी विधायक हजारी लाल दांगी के पोते ने इंदौर में सुसाइड किया

इंदौर इंदौर शहर में एक भाजपा विधायक के पोते द्वारा कथित तौर खुदकुशी करने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *