Sunday , December 22 2024
Breaking News

Financial Rules: 1 दिसंबर से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, LPG की कीमतों में हो सकते हैं बदलाव

National general these 5 big changes will be implemented from december 1 banks will be fined from now onwards you will benefit: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ हर महीने की पहली तारीख की तरह 1 दिसंबर से कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। ये बदलाव आपकी रसोई और बैंक के कामों को प्रभावित करेंगे। आइए पढ़ते हैं 5 बदलावों के बारे में…

पहला बदलाव : LPG की कीमतों में बदलाव

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी के दामों में महीने की पहली तारीख में बदलाव कर देते हैं। 1 दिसंबर को भी एलपीजी के दामों में बदलाव हो सकता है। 1 नवंबर को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर को कंपनियों ने महंगा कर दिया था। अब यह 1 दिसंबर को पता चलेगा कि कंपनियां रसोई के बजट को बिगाड़ती हैं या कुछ राहत देती हैं।

दूसरा बदलाव : बैंकों को भी भरना होगा जुर्माना

1 दिसंबर को बैंक के नियमों में रिजर्व बैंक बड़ा बदलाव करने वाला है। यह बदलाव आम आदमी को राहत देगा, लेकिन बैंकों को झटका देने वाला है। रिजर्व बैंक ने यह तय किया है कि केंद्रीय बैंक ग्राहक को लोन देते वक्त गारंटी के तौर पर रखे डॉक्युमेंट्स को समय वापस करेंगी। ऐसा न करने पर उन्हें ग्राहक को जुर्माना देना होगा, जो कि हर महीने 5 हजार रुपये है।

तीसरा बदलाव : Sim खरीदने के लिए ये काम जरूरी

टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव टेलीकॉम विभाग करने वाला है। अब से दुकानदार केवाईसी करने के बाद ही ग्राहकों को सिम दे पाएंगे। सिम को बल्क में भी नहीं खरीदा जा सकेगा। एक आईडी पर कुछ ही सिम खरीदी जा सकेंगी। इन नियमों को न मानने वाले पर 10 लाख तक का जुर्माना व जेल की सजा का प्रावधान होगा।

चौथा बदलाव : पेंशन पाने के लिए आज ही करें काम

चौथा बदलवा पेंशन पाने वाले पेंशनर्स के लिए हैं। 60 से 80 साल के पेंशनर्स को 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। पेंशनर्स ऐसा नहीं करते हैं तो उनको पेंशन मिलने में समस्या आ जाती है।

पांचवां बदलाव : HDFC क्रेडिट कार्ड में बदलाव

HDFC Bank में रेगलिया क्रेडिट कार्ड पर लाउंज ऐक्सिस प्रोग्राम मिलता है। एचडीएफसी बैंक ने इसमें बदलाव करते हुए तीन महीने में एक रुपये का क्रेडिट यूज करेंगे तभी ग्राहकों को फ्री लाउंज एक्सिस का फायदा मिलेगा।

About rishi pandit

Check Also

नए साल के जश्न को लेकर कैंप-होटलों की ओर से तैयारियां शुरू, भी तक पैंतीस फीसदी एडवांस बुकिंग कैंपों को मिली

ऋषिकेश नए साल के जश्न को लेकर कैंप-होटलों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *