Punjab encounter two wanted gangsters killed in ludhiana one police officer injured in reccue kidnepped man: digi desk/BHN/लुधियाना/ पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस और गैंगस्टर के बीच भयानक मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो अपराधी मारे गए हैं और पंजाब पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गया है। पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यह अपराधी प्रदेश में फिरौली और जबरन वसूली का काम करते थे। एक अपराधी का नाम शुभम है और दूसरे का नाम संजय है।
पुलिस आयुक्त कुलदीप चहल ने बताया है कि दोनों अपराधियों पर काफी लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। बुधवार को दोराहा के नजदीक पुलिस ने इनकी मुठभेड़ हो गई। इसमें यह दोनों मारे गए। इस कार्रवाई में एएसआई स्तर का अधिकारी भी इसमें घायल हुआ है।
कारोबारी का किया था अपहरण
पंजाब पुलिस ने बताया है कि इन दोनों होजरी कारोबारी संभव जैन का 18 नवंबर को अपहरण कर लिया था। इसके बाद जैन की पत्नी को फोन करके फिरौती में पैसे और उनके गहने मांगे थे। इस दौरान कारोबारी को कार में ही रख घुमाते रहे। फिर जब पैसे नहीं मिले तो संभव जैन के पैर में गोली मार कर जगरांव पुल के पास फेंक दिया था।