Sunday , December 22 2024
Breaking News

Health Alert: हाई ब्लड प्रेशर का खतरा साइलेंट किलर, रहें सावधान

  1. कम मात्रा में नमक का सेवन करना चाहिए
  2. खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए
  3. धूमपान, शराब, तंबाकू के सेवन से बचना चाहिए

Madhya pradesh jabalpur danger of high blood pressure is silent killer be careful: digi desk/BHN/जबलपुर/ ब्लडप्रेशर को नियंत्रण में न रखा जाए तो हार्ट अटैक, स्ट्रोक समेत अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। दरअसल, उच्च रक्तचाप के कारण नसों में रक्त का दबाव बढ़ जाता है जो सेहत के लिए हानिकारक होता है। यदि यह दबाव लंबे समय तक बना रहे तो जोखिम बढ़ जाता है। लिहाजा प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर ब्लडप्रेशर की जांच कराते रहना चाहिए। कम मात्रा में नमक का सेवन करना चाहिए। खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। धूमपान, शराब, तंबाकू के सेवन से बचना चाहिए।

शरीर में असंतुलित सोडियम तथा पोटेशियम की कमी

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। जिसकी मुख्य वजह तनाव, शरीर में असंतुलित सोडियम तथा पोटेशियम की कमी है। हाई ब्लड प्रेशर का खतरा जिस तरह बढ़ा है उसे देखते हुए इसे साइलेंट किलर कहा जाता है। इसलिए तनाव न लें, इससे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। तनाव से बचने के लिए ध्यान, योग का सहारा लिया जा सकता है।

वजन पर नियंत्रण रखना बेहद आवश्यक

मोटापा उच्च रक्तचाप के जोखिम वाले कारकों में है। इसलिए वजन पर नियंत्रण रखना बेहद आवश्यक है। वजन पर नियंत्रण पाने के लिए जंक फूड के सेवन से बचना चाहिए। शरीर का वजन बढ़ने से न सिर्फ ब्लड प्रेशर बल्कि अन्य बीमारियों का भी खतरा रहता है। ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखने के लिए कम मात्रा में नमक का सेवन करना चाहिए। शरीर में सोडियम का असंतुलन हाई ब्लड प्रेशर का कारण बनता है। इसलिए लोगों को नियमित रूप से योग व्यायाम करना चाहिए।

About rishi pandit

Check Also

इंतजार कर रहा कच्छ, रण उत्सव मोह लेगा हर किसी का मन : पीएम मोदी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कच्छ में आयोजित होने वाले रण उत्सव के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *