इंदौर। इंदौर के पाश इलाके में शुक्रवार हुई घटना से लोगों के दिल दहल उठे। C21 शॉपिंग मॉल में रोज़ की तरह सब कुछ सामान्य चल रहा था कि अचानक मॉल की तीसरी मंजिल से एक युवती चीखती हुई नीचे आ गिरी। उसकी चीख से हैरान हो नीचे मौजूद लोग घबरा कर इधर उधर भागने लगे।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार युवती के पति को दो दिन पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गयी थी। पति की मृत्यु से युवती बहुत ज्यादा विचलित हो गयी थी। युवती के पिता उसे फरीदाबाद जाने के लिए एयरपोर्ट ले जा रहे थे। युवती की खराब हालत देख कर वे उसे जूस पिलाने मॉल लेकर गए थे। जहां पहले दोनों ने जूस पिया और इसके बाद वापस आते समय युवती तीसरी मंजिल से कूद गई।
हादसे से घबराए लोगों ने युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहाँ उसकी हालत गम्भीर बताई गई है। युवती को पिता के साथ फरीदाबाद जाना था और एयरपोर्ट पहुंचने के पहले ही वह मॉल की तीसरी मंजिल से कूद गई। इस घटना को जिसने भी देखा सन्न रह गया।
Check Also
नए वर्ष पर जश्न मनाने वालों को पुलिस ने चेताया, 31 दिसंबर की रात साढ़े दस बजे तक ही बजा सकेंगे म्यूजिक
इंदौर नए वर्ष पर जश्न मनाने वालों को पुलिस ने चेताया है। नाच-गाना और शराब …