Saturday , May 3 2025
Breaking News

MP: गजवा-ए-हिंद के खिलाफ NIA की कार्रवाई, संदिग्ध WhatsApp ग्रुप से जुड़े युवक से पूछताछ

  1. देवास में एनआईए की गजवा-ए-हिंद के खिलाफ कार्रवाई
  2. छापा मारकर आतंकी माड्यूल गजवा-ए-हिंद से जुडे़ युवक से की पूछताछ
  3. एनआईए ने युवक का मोबाइल किया जब्त

Madhya pradesh dewas nia action against ghazwa e hind in dewas interrogation of youth associated with suspicious whatsapp group: digi desk/BHN/देवास/ पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद आतंकी माड्यूल मामले में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की टीम रविवार को देवास जिले के सतवास में पहुंची। यहां एक मुस्लिम युवक के घर दबिश दी। मामले को लेकर युवक से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। उसका मोबाइल जब्त किया। जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक टीम रविवार तड़के देवास आई थी। इसमें पांच अधिकारी शामिल थे। टीम को सतवास में किसी संदिग्ध युवक का इनपुट मिला था। इस पर देवास पुलिस को सूचना दी।

युवक के मोबाइल की होगी जांच
बताया जा रहा है कि जिस युवक से पूछताछ की गई उसके बारे में जानकारी मिली थी कि वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से किसी ग्रुप से जुड़ा था। उक्त ग्रुप में गजवा-ए-हिंद के कट्टरपंथी भारत विरोधी विचार का प्रचार होता था। देवास पुलिस को टीम ने कार्रवाई की जानकारी नहीं दी और अपने स्तर पर जांच की। युवक से पूछताछ के बाद टीम ने उसका मोबाइल जब्त किया है। इसकी जांच की जाएगी। युवक ग्रुप में कैसे जुड़ा, कबसे जुड़ा और क्या उसके पास किसी तरह के काल आए आदि विषयों पर टीम जांच कर रही है। देवास एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि एनआईए की टीम सतवास पहुंची थी। किसी मामले की जांच के लिए अधिकारी आए थे। जांच के बाद टीम रवाना हो गई।

About rishi pandit

Check Also

शादियों और पार्टियों में खड़े होकर नहीं करें भोजन, इससे बढ़ सकता है मोटापा, कई गंभीर बीमारियों का खतरा

इंदौर वर्तमान समय में मोटापा एक गंभीर और तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य समस्या बन चुका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *