Saturday , May 3 2025
Breaking News

Tunnel Rescue: NHIDCL के प्रबंध ने कहा- 86 मीटर की ड्रिलिंग अभी बाकी, 2 दिनों में हो जाएगा काम

National general uttarkashi tunnel rescue nhidcl management said 86 meters of drilling is still pending work will be completed in 2 days: digi desk/BHN/उत्तरकाशी/ राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के प्रबंध निदेशक महमूद अहमद ने पत्रकारवार्ता की। उन्होंने कहा कि हम अब उस स्तर पर आ गए हैं, जहां हमने कल से 2-3 और विकल्पों पर काम करना शुरू कर दिया है।

2 दिन में पूरी होगा ड्रिलिंग का काम

महमूद अहमद ने कहा कि हमने एसजेवीएनएल को वर्टिकल ड्रिलिंग करने के लिए कहा है। हमने उन स्थानों की पहचान की है, जहां ड्रिलिंग बेहतर हो सकती है। लगभग 15 मीटर की ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है। हमने एक स्थान की पहचान की है, जहां हमारा अनुमान है कि कुल 86 मीटर की ड्रिलिंग की जानी है। 15 मीटर हो चुकी है। हमें लगता है कि यह अगले 2 दिनों में पूरा हो जाएगा।

हमारे पास 15 दिनों का लक्ष्य

महमूद अहमद ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले दो दिन बाद से यानी 28 नवंबर से इसकी ड्रिलिंग शुरू होगी। यह एक लंबी प्रक्रिया है। हमारे पास 15 दिनों का लक्ष्य है। हम एक ड्रिफ्ट टनल भी बनाना चाहते हैं, डिजाइन बना लिया है और मंजूरी दे दी है। हम इन विभिन्न पक्षों पर काम कर रहे हैं। बड़कोट की ओर से ड्रिलिंग करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

About rishi pandit

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने छह कथित पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने पर रोक लगा दी, याचिकाकर्ता का दावा है कि वे भारतीय हैं

नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को छह कथित पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *