Saturday , May 3 2025
Breaking News

Vastu Tips: बिस्तर के नीचे भूलकर भी न रखें झाड़ू, परेशानियों से हो सकता है सामना

Vaastu vastu tips do not keep a broom under the bed you may face these problems: digi desk/BHN/इंदौर/ वास्तुशास्त्र में यह माना गया है कि सभी चीजें अपने सही स्थान पर हो, जिससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव न बढ़ पाए। झाड़ू हर घर में मिलने वाली आम वस्तु है। झाड़ू का भी स्थान वास्तुशास्त्र में तय किया गया है। अगर इसको आप कहीं भी रख देती है तो यह जीवन में समस्याएं पैदा कर सकती है।

वास्तुशास्त्र के हिसाब से झाड़ू ऐसी जगह रखनी चाहिए, जिससे किसी भी बाहर के व्यक्ति नजर न पड़ पाए। वास्तुशास्त्र को समझने वाले अक्सर झाड़ू को इसलिए किचन में छिपाकर रख देते हैं। कोई बिस्तर के ही नीचे रख देते हैं। ऐसे में यह सवाल आता है कि क्या झाड़ू को बिस्तर के नीचे रखने घर के लिए ठीक होगा। वास्तु एक्सपर्ट डॉ मधु कोटिया ने वास्तु के अनुसार इस सवाल का जवाब दिया है।

क्या झाड़ू को बिस्तर के नीचे रख सकते हैं

झाड़ू को वास्तु के हिसाब से माता लक्ष्मी का रूप मानते हैं। झाड़ू को घर के साफ स्थान पर रखना चाहिए। झाड़ू के लिए वास्तु के हिसाब दिशा और कुछ स्थान सही बताए गए हैं, लेकिन बिस्तर के नीचे का स्थान ठीक नहीं माना गया है। आप बिस्तर के नीचे झाड़ू को रख रही हैं तो सावधान हो जाएं और ऐसा भूलकर भी न करें, क्योंकि इससे आपके घर का खुशी का माहौल चला जाएगा। घर की सकारात्मक ऊर्जा छिन जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

इस माह में प्रदोष व्रत कब-कब रखा जाएगा

  प्रदोष व्रत हिंदू धर्म का एक विशेष व्रत है. इस व्रत में भगवान शिव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *