Monday , November 25 2024
Breaking News

MP Voting: जहां कांग्रेस विधायक, वहां अधिक महिलाओं ने किया मतदान

  1. भिंड में 68.04 फीसद महिलाओं ने किया मतदान
  2. 2018 विस चुनाव में 63.04 फीसद महिलाओं ने किया था मतदान
  3. जिले में कुल 2018 चुनाव के मुकाबले 1.51 फीसद अधिक मतदान

Madhya pradesh bhind mp voting percentage of women increased on the seats of congress mla in bhind: digi desk/BHN/भिंड/ मतदान पर्व के बाद अब चुनावी परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ हार-जीत का जोड़ लगाने में जुटे हुए हैं। इस बार भिंड जिले की पांच विधानसभा में से जिनमें कांग्रेस के विधायक रहे, उनमें पिछले विस चुनाव की अपेक्षा महिलाओं ने बढ़चढ़कर मतदान पर्व में हिस्सा लिया है। भिंड जिले की लहार विधानसभा पर प्रदेशभर की निगाहें टिकी हुई हैं। यहां 30 साल से कांग्रेस अपनी मज पकड़ बनाए हुए है।

विस चुनाव में वर्ष 2018 में मतदान
वर्ष 2018 में हुए विस चुनाव में 63.04 फीसद महिलाओं ने मतदान किया था, जबकि इस बार यह आंकड़ा पांच फीसद बढ़कर 68.04 पर पहुंच गया। वहीं गोहद विधानसभा की सीट भी कांग्रेस के पास थी। पिछले विस चुनाव में यहां 56.30 फीसद महिलाओं ने मतदान किया था, जबकि इस बार ये आंकड़ा दो प्रतिशत बढ़कर 58.91 पर पहुंच गया। आपको बता दें कि इस बार जिलेभर में पिछले विस चुनाव की अपेक्षा दो प्रतिशत अधिक महिलाओं ने वोटिंग की है। वर्ष 2018 जिलेभर में 60.85 फीसद महिलाओं ने मतदान किया था, जबकि इस बार 62.22 महिलाओं ने मतदान किया है। वहीं इस बार जिलेभर में पिछले विस की तुलना में 1.51 फीसद अधिक मतदाताओं ने मतदान किया।

वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की वजह लाड़ली बहना

गोहद और लहार विधानसभा की सीट कांग्रेस के पास थी। लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने से इन दोनों ही विस क्षेत्र से महिलाएं वंचित रह गईं। इसकी सबसे बड़ी वजह विस क्षेत्र में लाड़ली बहना का ठीक से प्रचार-प्रसार का न हो पाना रहा। लहार विधानसभा की सीट पर पिछले 30 साल से कांग्रेस का कब्जा है। चुनाव के समय लाड़ली बहना योजना की वजह से कहीं समीकरण न बिगड़ जाएं। इस वजह से इस योजना का ठीक से क्रियान्वयन नहीं हो पाया। लहार विस क्षेत्र से इस बार पिछले विस की तुलना में पांच फीसद और गोहद में दो फीसद अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया है। मतदान प्रतिशत बढ़ने की एक वजह लाड़ली बहना योजना भी जोड़कर देखी जा रही है।

स बार हुए मतदान की स्थिति

विस सीटमहिलापुरुष
अटेर63.3863.29
भिंड57.9558.67
लहार68.0467.02
मेहगांव62.8666.88
गोहद58.9163.68

जिलेभर में कुल 63.14 प्रतिशत मतदान

विस चुनाव में वर्ष 2018 में हुए मतदान का प्रतिशत

विस सीटमहिलापुरुष
अटेर63.1562.25
भिंड59.0958.21
लहार63.0467.76
मेहगांव62.4964.86
गोहद56.3061.71

-जिलेभर में कुल 61.63 प्रतिशत मतदान।

About rishi pandit

Check Also

भाजपा की महाराष्ट्र व उ प्र उपचुनाव में हुई शानदार जीत का मनाया गया जश्न

 टीकमगढ़  आज नवीन भाजपा कार्यालय पर भाजपा की जीत पर जश्न मनाया गया। भाजपा मीडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *