Monday , November 25 2024
Breaking News

Vastu: दरवाजे पर लगे हुक्स पर ये चीजें टांगने से बचें, घर में आती नेगेटिव एनर्जी

Vaastu avoid hanging these things on the hooks on the door they bring negative energy into the house: digi desk/BHN/इंदौर/ घर में दरवाजे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। वास्तु के हिसाब से यह घर का मुख होते हैं, जिनके जरिए आपके पूरे घर में एनर्जी घूमती है, इसलिए वास्तु में दरवाजे का रंग और दिशा दोनों ही मायने रखती है। ऐसे में हम दरवाजों पर हुक्स भी लगाते और उन पर कुछ भी टांग देते हैं। वास्तु के अनुसार यह करना ठीक नहीं होता है।

इन हुक्स पर बिना सोचकर कुछ भी टांग देना घर में नेगेटिविटी को सीधा आमंत्रित करना होता है। ऐसा सामान नेगेटिव एनर्जी को सीधे पर अपनी ओर आकर्षित करता है। वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज दरवाजों के पीछे लगे हुक्स क्या नहीं टांगना चाहिए बताएंगे।

फटे-पुराने कपड़े ना टांगे

लोग अक्सर दरवाजे के पीछे लगे हुक्स पर अपने फटे पुराने कपड़े टांग देते हैं। उसको उन्ही पर टंगा हुआ भी छोड़ देते हैं। ऐसा इसलिए भी करते हैं कि जब उन कपड़ों की जरूरत होगी तो पहन लेंगे। इस तरह के फटे पुराने और गंदे कपड़े नहीं टांगने चाहिए। आप उनका इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं तो उनको बाहर कर दें। ये फटे पुराने कपड़े नेगेटिव एनर्जी को घर में लेकर आएगी।

चाबी के छल्ले ना टांगे

घर में अक्सर हम दरवाजे के पीछे हुक्स पर चाबी के छल्ले जरूर टांग देते हैं, जिससे हम जब भी दरवाजे को खोलते हैं तो चाबी की या धातु की आवाज आती है। वास्तु शास्त्र में इस तरह की धातु की आवाज को ठीक नहीं माना गया है, क्यों कि यह नेगेटिव एनर्जी को लेकर आती हैं। इसलिए दरवाजे पर टकराने या फिर आवाज करने वाले किसी भी तरह की वस्तु को हुक्स ना टांगे।

सैंडल या फुटवियर ना टांगे

हम कई बार ऐसा भी कर देते हैं कि बाजार नए सैंडल या फुटवियर लेकर आए और उसके दरवाजे के पीछे हुक्स पर टांग दिया। ऐसा करना वास्तु शास्त्र के अनुसार ठीक नहीं माना जाता है। आपने भी ऐसा किया है या कर रहे हैं तो आगे से ध्यान रखें।

About rishi pandit

Check Also

वास्तुदोष दूर करने के लिए लगाए तुलसी का पौधा

भारतीय संस्कृति में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है जिसे बहुत पवित्र माना जाता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *