Dantewada cg news hand grenade kept in jawans pouch explodes bsf jawan martyred: digi desk/BHN/दंतेवाड़ा, रायपुर/ विधानसभा चुनाव के लिए कटेकल्याण में रुकी बल बीएसएफ C/70 चार्ली कंपनी गस्त सर्च के लिए निकल रही थी तभी अचानक हेड कांस्टेबल बलबीर चंद निवासी हिमाचल प्रदेश के पोंछ में रखा हैंडग्रेनेड फट गया जिससे थाना परिसर में ही हेड कांस्टेबल को गंभीर क्षति पहुंची है।
जिसे तत्काल एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा चेक करने पर उक्त जवान का मृत्यु होना बताया। मामले में थाना कटेकल्याण द्वारा परिवार को सूचित कर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।