Saturday , May 3 2025
Breaking News

Love Jihad In mp : हिंदू बनकर लिव इन में रह रहा था यूसुफ, दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

  1. आधार कार्ड से पोल खुलते ही पीड़िता को पीटने लगा आरोपित
  2. एक युवती दो वर्ष से पति से अलग रहती थी। कालोनी में रहने वाले युवक से उसकी दोस्ती हो गई
  3. युवक ने अपना नाम राहुल बताया था।शादी का झांसा दिया और युवती से शारीरिक संबंध बना लिए

Madhya pradesh indore love jihad in indore yusuf was living in a livein after pretending to be a hindu arrested on rape charge: digi desk/BHN/इंदौर/ पति से अलग रह रही युवती लव जिहाद का शिकार हो गई।मोहम्मद यूसुफ ने राहुल बनकर दोस्ती की और शारीरिक संबंध बना लिए। अचानक हाथ लगे आधार कार्ड से पहचान उजागर हुई तो पीड़िता की पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपित को दुष्कर्म,मारपीट और मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।

टीआइ नीरज बिरथरे के मुताबिक गौरी नगर निवासी एक युवती दो वर्ष से पति से अलग रहती थी। कालोनी में रहने वाले युवक से उसकी दोस्ती हो गई। युवक ने अपना नाम राहुल बताया था। आरोपित ने शादी का झांसा दिया और युवती से शारीरिक संबंध बना लिए। वह बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित नरवल कांकड़ में रहने लगा।

कुछ दिनों पूर्व युवती ने आधार कार्ड देखा तो पता चला राहुल बनकर रह रहा युवक मोहम्मद यूसुफ निवासी सीहोर है। युवती के विरोध करने पर यूसुफ ने उसके साथ मारपीट कर दी। मंगलवार को उसने पुलिस को रिपोर्ट कर दी।पुलिस ने देर रात यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया।

बच्ची को एसिड अटैक की धमकी

अन्नपूर्णा पुलिस ने 12 वर्षीय बच्ची की शिकायत पर मनचले के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित बच्ची को एसिड अटैक की धमकी दे रहा था। पुलिस के मुताबिक घटना सुदामानगर की है। आरोपित ने बच्ची से मोबाइल नंबर मांगा। बच्ची ने नंबर देने से इन्कार किया तो आरोपित ने धमकी दी कि एसिड फेंक देगा।

एरोड्रम पुलिस ने भी 21 वर्षीय युवती की शिकायत पर आरोपित सोहेब खान के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज किया है। आरोपित युवती की मां का परिचित है। वह उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था।

फायनेंसकर्मी पर दुष्कर्म का केस

बाणगंगा पुलिस ने 50 वर्षीय महिला की शिकायत पर आरोपित राहुल कौरव के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। टीआइ के मुताबिक राहुल देवास नाका स्थित आटो रिक्शा शोरूम पर काम करता है। महिला का पति एक साल पूर्व रिक्शा लेने गया था।आरोपित फायनेंस के सिलसिलें में उसके घर आया और महिला से दोस्ती कर ली।

About rishi pandit

Check Also

शादियों और पार्टियों में खड़े होकर नहीं करें भोजन, इससे बढ़ सकता है मोटापा, कई गंभीर बीमारियों का खतरा

इंदौर वर्तमान समय में मोटापा एक गंभीर और तेजी से बढ़ती स्वास्थ्य समस्या बन चुका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *