Tuesday , May 14 2024
Breaking News

MP: ओवैसी की पार्टी का प्रत्याशी यासिर गिरफ्तार, जिला बदर सीमा में लड़ रहा था चुनाव

Madhya pradesh indore indore crime news owaisis party candidate yasir arrested was contesting elections in districtabadar border: digi desk/BHN/इंदौर/ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के प्रत्याशी यासिर पठान को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित जिलाबदर होने के बाद भी विधानसभा चुनाव लड़ रहा था। पुलिस ने उसके विरुद्ध जिलाबदर उल्लंघन का केस दर्ज किया है। हालांकि, उसे थाने से जमानत दे दी गई। यासिर पर सात आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह खरगोन में दंगे का प्रमुख आरोपित भी है।

एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, अंजुमन नगर खरगोन निवासी 38 वर्षीय यासिर पुत्र मोहम्मद इब्राहिम उर्फ कल्लू को खरगोन पुलिस ने 13 मार्च को एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया था। खरगोन के तत्कालीन कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने खरगोन, खंडवा, इंदौर, देवास, धार और बुरहानपुर जिले की सीमा में रुकने पर प्रतिबंध लगाया था।

सात केस दर्ज हैं, थाने से दे दी जमानत

यासिर सोमवार को खजराना थाना क्षेत्र में चुनावी गतिविधियां संचालित करता पाया गया। पुलिस ने हिरासत में लेकर खरगोन पुलिस से संपर्क साधा तो बताया कि उसके विरुद्ध सात आपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपित को जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। टीआइ उमराव सिंह के मुताबिक, उक्त केस जमानती होने से थाने से जमानत देकर शहरी सीमा से बाहर करवा दिया है।

विजयवर्गीय-शुक्ला के खिलाफ चुनाव लड़ रहा था चुनाव

यासिर पठान ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 से नामांकन पत्र दाखिल किया था। आरोपित भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस प्रत्यासी संजय शुक्ला के विरुद्ध चुनाव लड़ रहा था। कुछ लोगों ने उसकी जानकारी निकाली और पुलिस को खबर कर दी। टीआइ के मुताबिक, यासिर रामनवमी पर खरगोन में हुए दंगों का आरोपित है। वह एआइएमआइएम का जिला अध्यक्ष भी रह चुका है।

About rishi pandit

Check Also

Lok Sabha Phase 4 Election: 6 बजे तक 71.72% मतदान, सैलाना विधानसभा में सबसे अधिक तो इंदौर-3 में कम

Madhya pradesh mp lok sabha election 2024 phase 4 voting live polling on 8 seats …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *