- भाजपा ने कहा- कमल नाथ ने शपथ पत्र में दी गलत जानकारी
- कंपनी की भूमि को खुद का बताने का आरोप
- जिला निर्वाचन अधिकारी से जांच की मांग
Madhya pradesh chhindwara bjp complains to election commission chindwara regarding wrong information in kamal nath affidavit: digi desk/BHN/छिंदवाड़ा/ भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के नामांकन फार्म में संलग्न शपथ पत्र पर सवाल उठाते हुए उसमें संपत्तियों को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। भाजपा कार्यालय मंत्री अलकेश लांबा ने मंगलवार को इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से करते हुए जांच की मांग की।
संपत्तियों के गलत उल्लेख का आरोप
भाजपा ने शिकायत में कहा है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने जिन संपत्तियों का उल्लेख स्वयं की संपत्ति के रूप में किया है, वे संपत्तियां वास्तव में राजस्व रिकार्ड के अनुसार कंपनी के नाम पर दर्ज हैं। नामांकन में लगे शपथ पत्र में गलत जानकारी प्रस्तुत की गई है। इसके दस्तावेज उपलब्ध हैं।
कंपनी की भूमि खुद की बताई
अलकेश लांबा ने कहा कि संपत्ति के विवरण में कृषि भूमि के कालम में कमल नाथ ने स्वयं के द्वारा धारित कृषि भूमि का विवरण प्रस्तुत किया है। शिकारपुर, इमलीखेड़ा, थुनिया भांड की 28.431 हेक्टेयर भूमि खुद की बताई है, जबकि उक्त संपत्ति के विवरण के अंत में संपूर्ण संपत्ति परिवार के द्वारा धारित कंपनी की बताई गई है।