Chhattisgarh raipur chhattisgarh assembly election 2023 criminal cases registered against 26 out of 223 candidates in the first phase serious cases against 16 candidates: digi desk/BHN/रायपुर/ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 223 उम्मीदवारों में से 26 पर आपराधिक मामले चल रहे हैं और उनमें से 16 के खिलाफ गंभीर आरोप हैं, जिनमें जानबूझकर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने से संबंधित मामले शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार विश्लेषण किए गए 223 उम्मीदवारों में से 26 (12 प्रतिशत) ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं। कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर सात नवंबर को दो चरण के चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा। शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा।
इन पार्टियों में इतने अपराधिक वाले प्रत्याशी
विपक्षी भाजपा के 20 में से पांच (25 प्रतिशत) उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं, इसके बाद सत्तारूढ़ कांग्रेस के 20 में से दो (10 प्रतिशत) उम्मीदवार, आम आदमी पार्टी (आप) के चार (40 प्रतिशत) उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। 10 उम्मीदवारों में से और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 15 उम्मीदवारों में से तीन (20 प्रतिशत) शामिल हैं।
20 सीटों पर यह कहती है रिपोर्ट
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से पांच (25 प्रतिशत) सीटों पर तीन या अधिक आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार होंगे । इनमें कांकेर, चित्रकोट, खैरागढ़, पंडरिया और कवर्धा सीटें शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भाजपा उम्मीदवारों विजय शर्मा (कवर्धा सीट), विक्रांत सिंह (खैरागढ़), विनायक गोयल (चित्रकोट-एसटी), आशाराम नेताम (कांकेर-एसटी) और सोयम मुक्का (सुकमा-एसटी) ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं। अन्य में शंकर ध्रुवा (कांकेर-एसटी) और नीलू (नीलकंठ), कांग्रेस के चंद्रवंशी (पंडरिया), आप के नरेंद्र भवानी (जगदलपुर), कोमल हुपेंडी (भानुप्रतापपुर), बोमधा मंडावी (चित्रकोट) और खगदराज सिंह (कवर्धा) और इसमें कहा गया है कि जेसीसी (जे) के रवि चंद्रवंशी (पंडरिया), लकी मंगल नेताम (खैरागढ़) और सोनसाय कश्यप (बस्तर) ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
इन सीटों पर होगा पहले चरण में चुनाव
पहले चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया में वोटिंग होगी।