Sunday , September 29 2024
Breaking News

Corona Update : मिले 22 हजार नए केस, 301 की मौत, कुल संक्रमित 1 करोड़ 75 हजार

Corona Update:digi desk/BHN/ देश में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है। सोमवार देर रात से अब तक 22,258 नए मरीज मिले हैं, 25,622 मरीज ठीक हुए हैं और 312 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 97 हजार, ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 96.60 लाख और मृतकों का आंकड़ा 1,46,400 पर पहुंच गया है। 312 मौतों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 75, केरल में 27, दिल्ली में 25 और तमिलनाडु में 17 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामले 2,92,518 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 2.90 फीसद है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11,121 कम हुए हैं। इस दौरान 19,556 नए मरीज मिले हैं। महाराष्ट्र में 3,106 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 19.02 लाख हो गया है। दिल्ली में 939 नए मरीज मिले हैं और कुल संख्या 6.18 लाख हो गई है। गुजरात में भी हजार से कम नए केस सामने आए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 1,277 नए मामले सामने आए हैं। इन दोनों राज्यों में कुल संक्रमित क्रमशः 2.37 लाख और 5.76 लाख हो गए हैं। केरल में नए मामलों का आंकड़ा छह हजार को पार कर गया है।

मंगलवार को 6,049 नए केस मिले और संक्रमितों की संख्या 7.15 लाख हो गई। तमिलनाडु में 1,052 नए मामलों के साथ आंकड़ा 8.09 लाख पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सोमवार को 10.72 लाख नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक पूरे देश में 16.31 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

About rishi pandit

Check Also

वंदे भारत ट्रेन का डंका दुनियाभर में, जापान की बुलेट ट्रेन को पीछे छोड़ा, कई देशों ने खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया नीति का पूरी दुनिया में डंका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *