World general israeli pm netanyahu said there will be no ceasefire in southern gaza hamas took 199 people hostage: digi desk/BHN/तेल अवीव/ हमास के आतंकवादी हमले के बाद इजरायल ने युद्ध छेड़ दिया है। सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कया कि दक्षिणी गाजा में कोई सीजफायर नहीं किया जाएगा। इजरायली सेना ने कहा कि हमास ने आतंकवादी हमला कर इजरायल के 199 नागरिकों को बंधक बना लिया है।
सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागरी ने सोमवार को कहा कि बंधक बनाए गए लोगों के परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने यह साफ नहीं किया कि 199 लोगों में विदेशी नागरिक हैं कि नहीं। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि इन लोगों को किसने बंधक बनाए रखा है। यह अनुमान लगाया जा रहा है इनको हमास ने बंधक बना लिया है।
फलस्तीन में मारे गए दोगुने लोग
द स्पेक्टेटर इंडेक्स के मुताबिक इजरायल और हमास के इस युद्ध में सबसे ज्यादा नुकसान फलस्तीन का हुआ है। इजरायल से दोगुना लोगों की मौत का फलस्तीन में हुई है। इजरायल के इस युद्ध में 1,400 लोगों की मौत हुई है और 3,414 लोग घायल हुए हैं। गाजा में 2,670 लोगों की मौत हुई है। घायलों की संख्या 9,600 है। वेस्ट बैंक में 56 लोग मरे हैं और 700 लोग घायल हैं। लेबनान में भी 12 लोगों की मौत हुई है।