Monday , November 25 2024
Breaking News

MP Election: बोले कैलाश विजयवर्गीय- मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करना भाजपा की रणनीति का हिस्सा

  • विजयवर्गीय बोले- पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने नई रणनीति बनाई है। हम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं
  • कमल नाथ ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का पैसा तक नहीं दिया। कांग्रेस सरकार में आई तो लाड़ली बहना योजना बंद कर देगी
  • प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव का नाम दिया है। हमें देश को वर्ष 2047 तक एक सशक्त देश बनाना है

Elections madhya pradesh mp election 2023 not declaring the chief ministers face in the elections is part of bjps strategy vijayvargiya: digi desk/BHN/इंदौर/ भाजपा की रणनीति के तहत विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया। पांचों राज्यों में चुनाव हैं, इसी रणनीति पर काम हुआ है। हम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। यह बात भाजपा महासचिव और इंदौर विधानसभा-एक से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कही।

विजयवर्गीय ने कहा, विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने नई रणनीति बनाई है। पार्टी तीन दिवसीय शक्ति सम्मेलन 17 से 19 अक्टूबर करेगी। कार्यकर्ता प्रदेशभर में बनाए गए 12 हजार शक्ति केंद्रों पर जमा होकर विजय संकल्प लेंगे। वे घर-घर जाकर जनता से संकल्प लेने का आग्रह भी करेंगे।

तीन दिनी शक्ति सम्मेलन 17 से 19 अक्टूबर तक

उन्होंने कहा, नवरात्र शक्ति का पर्व है। भाजपा की संगठन रचना में शक्ति केंद्र का अपना एक अलग महत्व है। इन्हीं शक्ति केंद्रों पर 17, 18 और 19 अक्टूबर को तीन दिवसीय शक्ति सम्मेलन पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। कार्यकर्ता खुद तो विजय संकल्प लेंगे ही, वे घर-घर जाकर आमजन से भी इस संकल्प को लेने का आग्रह करेंगे।

कमल नाथ ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का पैसा ही नहीं दिया

विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा ने हमेशा महिला सशक्तिकरण के पक्ष में काम किया है, लेकिन कमल नाथ सरकार ने अपने कार्यकाल में जिन बच्चियों की शादी हो गई थी, उन्हें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का पैसा तक उपलब्ध नहीं करवाया। कांग्रेस सरकार में आई तो इस बात की आशंका भी है कि लाड़ली बहना योजना बंद कर दे।

भारत को वर्ष 2047 तक सशक्त देश बनाने है

विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव का नाम दिया है। हमें देश को वर्ष 2047 तक एक सशक्त देश बनाना है। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, कार्यकारी जिला अध्यक्ष घनश्याम नारोलिया, प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू आदि उपस्थित थे।

मुझे नहीं पता किस सर्वे की बात कर रही है कांग्रेस

यह पूछे जाने पर कि अलग-अलग सर्वे प्रदेश में कांग्रेस को आगे बता रहे हैं, विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कांग्रेस किस सर्वे की बात कर रही है। मुझे तो कोई सर्वे होता नजर नहीं आया।

बहुत जल्दी जारी होगी सूची

शेष विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि बहुत जल्दी सूची जारी कर दी जाएगा। मंथन लगभग पूरा होग या है। मंगलवार को इसे लेकर बैठक भी है।

About rishi pandit

Check Also

पुलिस ने अवैध कच्ची शराब परिवहन कर रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, 58 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं ई रिक्शा जब्त

 पुलिस ने अवैध कच्ची शराब परिवहन कर रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, 58 लीटर अवैध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *