Monday , November 25 2024
Breaking News

National: आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया OFK को स्वीडन से फिर मिला 40 हजार एंटी एयरक्राफ्ट बम का आर्डर

  1. नए आर्डर को लेकर फैक्ट्री में निर्माण कार्य ने जोर पकड़ा
  2. इसकी समय पर आपूर्ति से निर्माणी की साख मजबूत हुई है
  3. ताजा आर्डर की आपूर्ति मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक करनी है

Madhya pradesh jabalpur ordnance factory khamaria ofk again gets order for 40 thousand antiaircraft bombs from sweden: digi desk/BHN/जबलपुर/ आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) को फिर स्वीडन से 40 एमएम एल-70 तोप के 40 हजार कार्टेज केस (बम) आपूर्ति करने का आर्डर मिला है। ये कार्टेज केस एंटी एयरक्राफ्ट और अत्यंत विध्वंसक हैं। बता दें कि ओएफके में स्वदेशी तकनीक से उत्पादित आयुध सामग्री की मांग बढ़ने लगी है।

पिछले वित्तीय वर्ष में भी 40 एमएम एल-70 तोप के 44 हजार कार्टेज केस की आपूर्ति स्वीडन के लिए की गई थी। इसकी समय पर आपूर्ति से निर्माणी की साख मजबूत हुई है। ताजा आर्डर की आपूर्ति मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक करनी है।

इसके लिए जितनी मात्रा में कच्चे माल की आवश्यकता है, उतनी की व्यवस्था निर्माणी ने कर रखी है। नए आर्डर को लेकर फैक्ट्री में निर्माण कार्य ने जोर पकड़ लिया है। निर्माणी प्रबंधन का दावा है कि आपूर्ति समय से पहले भी की जा सकती है।

ओएफके का यह उत्पादन न केवल डीआरडीओ से प्रमाणित है, बल्कि पूरी तरह से मेक इन इंडिया की मिसाल है। स्वीडन की जिस कंपनी के लिए कार्टेज केस भेजे जा रहे हैं, उसने दो विदेशी कंपनियों के उत्पादों को पहले खारिज कर चुकी है।

About rishi pandit

Check Also

MPPSC: जनवरी से पहले सहायक प्राध्यापक के इंटरव्यू संभव नहीं, दिसंबर में तय होगी तारीख

2022 में भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया थाउम्मीदवारों ने साक्षात्कार की जल्द प्रक्रिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *