Friday , July 4 2025
Breaking News

MP: अब एयरपोर्ट, हवाई पट्टियों और रेलवे स्टेशनों पर उतरने वालों पर रहेगी चुनाव आयोग की नजर

  1. विमानन विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को आयोग के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है
  2. ऐसा पहली बार होगा कि हवाई पट्टियों पर उतरने वाले विमानों और हेलीकाप्टरों के यात्रियों की जांच होगी
  3. हवाई पट्टियों पर उतरने वाले वीवीआइपी और वीआइपी की तलाशी नहीं ली जाएगी

Madhya pradesh bhopal mp now election commission will keep an eye on those landing at airports airstrips and railway stations: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। आयोग की नजर इस बार एयरपोर्ट, हवाई पट्टियों और रेलवे स्टेशनों पर उतरने वालों पर भी रहेगी। विमानन विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को आयोग के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।

ऐसा पहली बार होगा कि हवाई पट्टियों पर उतरने वाले विमानों और हेलीकाप्टरों के यात्रियों की जांच होगी। विमानन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गैर वाणिज्यिक हवाई पट्टी / हेलीपेड (ऐसे विमानतल जिनका संचालन एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया नहीं करता) के जरिये अनाधिकृत अस्त्र-शस्त्र, निषिद्ध वस्तुओं तथा संदेहजनक मुद्रा / सोना-चांदी का परिवहन चुनाव को प्रभावित करने की दृष्टि से नहीं किया जाएगा।

विमान या हेलीकाप्टर से उतरने वाले प्रत्येक व्यक्ति अथवा सामान (जब तक कि उन्हें छूट प्राप्त न हो) की आवश्यक जांच की जाएगी। यदि कोई अनाधिकृत अस्त्र-शस्त्र, निषेध वस्तुएं, 50 हजार रुपये की नकदी से अधिक प्राप्त होता है, तो आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित प्राधिकृत अधिकारी को अवगत कराया जाएगा।

यद्यपि, हवाई पट्टी या एयरपोर्ट पर उतरने वाले व्यक्ति के तलाशी तब तक नहीं ली जाएगी, जब तक कि इस संबंध में कोई विशिष्ट आदेश न हो। हवाई पट्टियों पर उतरने वाले वीवीआइपी और वीआइपी की तलाशी नहीं ली जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया

पलेरा हलकाई कुशवाहा ने बताया कि वन विभाग जतारा वन प्रशिक्षण अलपुर प्रताप नगर बेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *