- शनिवार को पटाखा दुकान में आग लगने से 12 लोग मरे
- सीएम सिद्धारमैया ने रविवार को दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे
- दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची थीं
National general fire broke out in a firecracker shop in bangalore employees burnt alive 6 people died cm siddaramaiah expressed grief: digi desk/BHN/बेंगलुरु/ बेंगलुरु के अनेकल तालुक के अट्टीबेले में शनिवार को पटाखा दुकान में आग लगने से 12 लोग जिंदा जल गए। दुकान के साथ ही गोदाम भी था, जिसमें बड़ी संख्या में पटाखे रखे थे। हादसे में दुकान मालिक समेत चार लोग झुलस गए, जिनका इलाज कराया गया। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि वह दुर्घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट कर घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने लिखा कि मुझे यह खबर सुनकर गहरा दुख हुआ कि बेंगलुरु शहर जिले के अनेकल के पास एक पटाखे की दुकान में लग गई। इस घटना से 12 लोगों की मौत हो गई। मैं कल रविवार को दुर्घटनास्थल पर जाऊंगा और इसका निरीक्षण करूंगा। मेरी मृत श्रमिकों के परिवार के प्रति संवेदना है।
दुकान से निकाले छह जले शव
मामला शाम करीब साढ़े चार बजे का है। पुलिस ने कहा कि आग लगने के दौरान कुछ कर्मचारी दुकान के अंदर काम कर रहे थे। मौके से छह जले शव बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक (बेंगलुरु ग्रामीण) मल्लिकार्जुन बालादंडी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है कि क्या कोई कर्मचारी अब भी दुकान के अंदर फंसा है।
दीपावली के लिए लाए गए थे पटाखे
मल्लिकार्जुन बालादंडी ने कहा कि दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची थीं। आग अब नियंत्रण में है। पुलिस ने कहा कि गोदाम में दीपावली के लिए कई लाख रुपये के पटाखे रखे थे, जिसमें आग लग गई। उसके बाद भयानक विस्फोट होने लगे।