Friday , May 17 2024
Breaking News

Maihar: महाकाल लोक के तर्ज पर मैहर में बनेगा मां शारदा लोक, CM शिवराज ने किया भूमि पूजन

  1. सीएम शिवराज मैहर पहुंचकर मां शारदा माता किये दर्शन
  2. महाकाल लोक के तर्ज पर मैहर में बनेगा मां शारदा लोक
  3. सीएम शिवराज ने मां शारदा लोक का किया भूमि पूजन

मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नवगठित जिला मैहर पहुंचकर मां शारदा माता दर्शन किए, साथ में उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं। सीएम ने मैहर में उज्जैन के महाकाल लोक के तर्ज पर मां शारदा लोक बनाने का एलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां शारदा लोक का भूमि पूजन किया।

मैहर पहुंचने पर राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने सीएम का स्वागत किया। मैहर में सभा को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि जन्म से लेकर मृत्यु तक और पढ़ाई से लेकर दवाई तक की योजना बनाने का काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। सतना से प्रत्याशी और सांसद गणेश सिंह ने कहा कि आज का दिन मैहर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर जिला को मां शारदा के चरणों में समर्पित किया है।

सीएम शिवराज ने नवगठित जिले की पहली कलेक्टर रानी बॉटड और पहले एसपी सुधीर अग्रवाल को कार्यभार सौंपते हुए कहा कि मैहर जिला आपको समर्पित कर रहा हूं। मां शारदा का आशिर्वाद सब पर बरस रहा है। सीएम ने कहा हमें यहां सरकारी जमीन चाहिए उसे चिन्हित करने का काम यहां के प्रशासन से अधिकारी करेंगे।

सीएम शिवराज ने कहा कि मां का लोक बनाने के लिए हमने पैसे की व्यवस्था कर दी है आचार संहिता के पहले पैसे सुरक्षित रख दिए गए हैं मां शारदा लोक पूरी भव्यता के साथ बनेगा। मैं अपने जीवन में जब से मुख्यमंत्री बना हूं तब से मैं सरकार नहीं चलाई है मैंने पूरे प्रदेश को अपना परिवार माना है मैंने केवल व केवल परिवार चलाया है।

नर्मदा का पानी गंगा मां तक ले जाने का सौभाग्य अगर किसी को मिला है तो वह मां के आशीर्वाद से केवल हमें मिला है। धार्मिक नगरी मैहर में खड़ा हूं कोई भी खेत बिना पानी का नहीं रहेगा सिंचाई के लिए बहुत सारी योजनाएं चल रही हैं और आगे चलेंगे।

About rishi pandit

Check Also

MP: सिर मुंडवा कर सिंधिया ने मां राजमाता माधवी राजे को दी अंतिम विदाई, 14 दिन तक मनेगा शोक

Madhya pradesh gwalior madhavi raje scindia funeral jyotiraditya scindia bids last farewell to madhavi raje …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *