Saturday , May 24 2025
Breaking News

GST Meeting: मिलेट्स से बने आटे पर नहीं चुकाना होगा टैक्स, GST कांउसिल की बैठक में फैसला

Budget gst meeting gst meeting chaired by nirmala sitharaman decision on flour made from millets now tax will not have to be paid decision taken in gst council meeting: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारम की अध्यक्षता में जीएसटी कांउसिल की 52वीं बैठक हुई। जीएसटी की बैठक में आम लोगों को राहत देने वाला फैसला हुआ। मिलेट्स से बने आटे पर कोई जीएसटी नहीं लगेगी।

निर्मला सीतारमण ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि आटे में अगर 70 प्रतिशत तक मिलेट्स होगा, तो उसकी खुली बिक्री होने पर जीएसटी नहीं लगेगा। मिलेट्स के आटे को पैकेट में बेचने पर 5 प्रतिशत तक जीएसटी लगाई जाएगी, जो पहले 18 प्रतिशत तक थी।

जी20 प्रेसिडेंसी में किया था प्रचार

मिलेट्स को आम भाषा में मोटा अनाज कहा जाता है। मोटा अनाज ज्वार, बाजरा और रागि आदि होता है। मोटे अनाज से बने आटे पर सरकार ने छूट दी। अभी तक मोटे अनाज से बने आटे पर 18 प्रतिशत तक का जीएसटी लगता था। मोदी सरकार ने जी20 प्रेसिडेंसी में मोटे अनाज का काफी प्रचार किया था।

About rishi pandit

Check Also

सीजफायर पर ट्रंप के बयान पर शशि थरूर ने साफ कर दिए भारत के इरादे, मध्यस्थता नहीं, सिर्फ संवाद…

नई दिल्ली पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए टीम इंडिया ग्लोबल मिशन पर है. शनिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *