- आदिवासी देवियों के नाम पर बनाई जाएगी सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तेलंगाना में बड़ा एलान
National general pm narendra modi lays foundation stone of various development project in mahabubnagar telangana: digi desk/BHN/हैदराबाद/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना के महबूबनगर में 13,500 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद (काचेगुडा)- रायचूर-हैदराबाद ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इससे आवाजाही बहुत आसान होगी। इससे व्यापार, टूरिजन्म और इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने हल्दी किसानों के हित के लिए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन का फैसला किया है।’
हमने गैस सिलेंडर के दाम कम किए
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में एलपीजी कनेक्शनों की संख्या 14 करोड़ थी। अब यह बढ़कर 32 करोड़ से ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा, ‘हमने गैस सिलेंडर के दाम भी कम किए हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार मुलुगु जिले में एक सेंट्रल ट्राइबल विश्वविद्यालय की स्थापना करने जा रहा है। इसका नाम आदिवासी देवियां सम्मक्का-सारक्का के नाम पर रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान
पीएम मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों से स्वच्छता के कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान करता हूं। वे एक घंटा समय निकालकर इस कार्यक्रम में शामिल हों। देश के कोने-कोने में स्वच्छता अभियान चल रहा है। मुझे विश्वास है कि इस अभियान में जबरस्त भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि मुझे तेलंगाना के लोगों के कल्याण के लिए विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने का मौका मिला। ये परियोजनाएं राज्य को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेंगी।
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम अन्नदाताओं को सम्मान दे रहे हैं। उनकी मेहनत का सही मूल्य दे रहे है। हमने एक साल में 27 हजार करोड़ रुपये किसानों के लिए खर्च किए हैं। मुझे अफसोस है कि राज्स रकार ने किसान योजनाओं को अपनी काली कमाई का जरिया बना लिया है।’