Sunday , September 22 2024
Breaking News

crime:कान्हा के कोर और बफर एरिया में बनीं वन चौकियों से राशन लूट रहे नक्सली

naxalites robbing ration:digi desk/BHN/ नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में नक्सली अब वन चौकियों को निशाना बना रहे हैं। नक्सली इन चौकियों से राशन लूटकर अपनी पूर्ति कर रहे हैं। नक्सली कान्हा नेशनल पार्क के कोर जोन व बफर जोन में घने जंगल का फायदा उठाकर लाल आतंक फैला रहे हैं। यहां नक्सली पार्क के अंदर व आसपास बनीं वन चौकियों में पहुंचकर राशन सामग्री एकत्रित कर रहे हैं। इसकी पुष्टि कान्हा नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर ने भी की है।

नक्सली सुपखार के रास्ते पहुंच रहे कान्हा 

 नक्सली छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र से सुपखार के रास्ते कान्हा नेशनल पार्क के जंगल में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। सुपखार के रास्ते मंडला और डिंडौरी तक अपनी पैठ बढ़ा रहे हैं। नक्सलियों की इस बढ़ती तादाद से कान्हा नेशनल पार्क प्रबंधन भी परेशान दिखाई दे रहा है। वहीं कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटकों के साथ ही वन्यप्राणियों के लिए भी खतरा बढ़ गया है।

सुरक्षाकर्मियों को जान से मारने की देते हैं धमकी

कान्हा नेशनल पार्क के कोर व बफर एरिया में वन प्राणियों की सुरक्षा के लिए बनाई गई वन चौकियों में नाकेदार व सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। नक्सली इन चौकियों में पहुंचकर नाकेदार व सुरक्षाकर्मियों को डरा धमकाकर राशन लूट ले जा रहे हैं। इतना ही नहीं सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में हो चुकी है मुठभेड़

बता दें कि सितंबर में पुलिस ने कान्हा राष्ट्रीय पार्क से लगे हुए समनापुर बाघाटोला में नक्सली बादल को जिंदा गिरफ्तार किया था। वहीं नवंबर में बैहर थाना अंतर्गत कान्हा नेशनल पार्क से लगे मालखेड़ी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक महिला नक्सली शारदा को मार गिराया था।

 

About rishi pandit

Check Also

नई लेदरी में स्वच्छस्वच्छता अभियान के तहत मैराथन दौड़़ का आयोजन रखा गया

झगराखाण्ड जिले के नगर पंचायत नई लेदरी में छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *