Tuesday , November 26 2024
Breaking News

MP Congress: कांग्रेस की पहली सूची में हो सकते हैं 100 से अधिक प्रत्‍याशियों के नाम, 3 अक्‍टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

  1. प्रत्याशी चयन के लिए दिल्ली में कमल नाथ व दिग्विजय ने की बैठक
  2. तीन अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पर होगी चर्चा
  3. विधायक और लगातार हारने वाली 66 सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर विचार होगा

Madhya pradesh bhopal mp congress list names of more than a hundred candidates may be in first list of congress screening committee meeting on 3 october: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा प्रत्याशियों की तीन सूची जारी करने के बाद अब कांग्रेस ने भी पहली सूची घोषित करने की तैयारी कर ली है। शुक्रवार को दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित वरिष्ठ नेताओं ने विधायक और लगातार हारने वाली 66 सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया।

अब तीन अक्टूबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति को भेजने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। पांच अक्टूबर के बाद पार्टी सौ से अधिक प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित कर सकती है। कांग्रेस की प्रत्याशियों के नाम पर विचार करने के लिए 11, 12 और 13 सितंबर को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक हुई थी।

इसके पहले कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित वरिष्ठ नेताओं ने जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी, ब्लाक अध्यक्ष और चुनाव समिति के सदस्यों से प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की थी।

सर्वे रिपोर्ट और संगठन के फीडबैक के आधार पर पहले उन सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया गया, जहां अभी पार्टी के विधायक हैं। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 95 विधायक हैं। इनमें से 76 विधायकों के पक्ष में सर्वे रिपोर्ट और संगठन पदाधिकारियों का फीडबैक है।

इसके साथ ही 66 उन सीटों पर भी विचार किया गया, जहां पार्टी पिछले तीन चुनाव से लगातार हार रही है। सूत्रों का कहना है कि पहली सूची में विधायकों के साथ लगातार हारने वाली सीटों के प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं। पांच अक्टूबर को धार के मोहनखेड़ा में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की जनसभा के बाद प्रत्याशी की घोषणा होगी।

About rishi pandit

Check Also

MPPSC: जनवरी से पहले सहायक प्राध्यापक के इंटरव्यू संभव नहीं, दिसंबर में तय होगी तारीख

2022 में भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया थाउम्मीदवारों ने साक्षात्कार की जल्द प्रक्रिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *