Tuesday , September 17 2024
Breaking News

NASA: क्षुद्रग्रह के नमूने लेकर कैप्सूल पृथ्वी पर लौटा, जीवों की उत्पत्ति जानने में मिलेगी मदद

World usa nasa s capsule with asteroid samples returns to earth: digi desk/BHN /नई दिल्ली/ पृथ्वी के निकट स्थित क्षुद्रग्रह से नमूने लेकर एक कैप्सूल रविवार को उताह रेगिस्तान में उतरते हुए जमीन पर लौट आया। यह अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का पहला क्षुद्रग्रह नमूना वापसी मिशन है, जिसके जरिए यह जानने की उम्मीद है कि हमारे ग्रह और सौर मंडल का निर्माण कैसे हुआ। साथ ही उन जीवों की उत्पत्ति कैसे हुई जिनके कारण पृथ्वी पर जीवन संभव हुआ। 

नासा के OSIRIS-REx अंतरिक्ष यान ने 2020 में बेन्नू क्षुद्रग्रह की सतह को छुआ और क्षुद्रग्रह से चट्टान और धूल के नमूने एकत्र किए। आज, यह तेजी से पृथ्वी के पास से गुजरा और उसने क्षुद्रग्रह की सामग्री वाले अपने नमूना कैप्सूल को गिरा दिया।

About rishi pandit

Check Also

फिलीपींस में तूफान ‘बेबिंका’ की वजह से 6 लोगों की मौत, हजारों बेघर

मनीला तूफान ‘बेबिंका’ के कारण फिलीपींस में छह लोगों की मौत हो गई और कम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *