सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अमरपाटन थाना क्षेत्र के नैना- करही गांव में 2 युवतियां तालाब के पानी में डूब गईं। अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं। रामपुर विधायक भी मौके पर पहुंचे हैं। दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है, लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चल सका है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को अमरपाटन थाना इलाके के ग्राम नैना करही निवासी रागनी और सुधा गांव की अन्य महिलाओं के साथ संतान सप्तमी की पूजा के बाद पूजन सामग्री विसर्जित करने तालाब की तरफ गई थीं। तालाब गांव के बाहर है। वहां से पूजन सामग्री विसर्जित कर गांव की अन्य महिलाएं तो लौट आईं लेकिन रागिनी और सुधा उनमे नहीं थीं। काफी देर बाद भी जब वे नहीं लौटी तो परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की। तालाब के पास दोनों के चप्पल मिले।
आशंका जताई जाने लगी कि वे तालाब के पानी में डूब गईं। इसी बीच कुछ लोगों ने उन्हें तालाब के अंदर दिखने की जानकारी दी। इसकी सूचना अमर पाटन पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी आदित्य सेन फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों को पानी में उतारा गया, लेकिन उनके हाथ खाली ही रहे। इस बीच खबर मिलने पर रामपुर विधायक विक्रम सिंह भी नैना-करही पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि अंधेरा हो जाने के कारण तलाशी में कठिनाई आ रही है। दोनों युवतियों की तलाश के लिए जिला मुख्यालय से होमगार्ड के गोताखोरों की टीम को बुलाया गया है।