Thursday , May 15 2025
Breaking News

Women Reservation Bill: संसद में पहुंची खेल और फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां, बिल पर जताई खुशी

  1. नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर सभी ने जताई खुशी
  2. सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी को दिया धन्यवाद
  3. महिला खिलाड़‍ियों ने नए संसद भवन को देखा

General celebrities from sports and film world reached parliament expressed happiness over nari shakti vandana adhiniyam: digi desk/BHN//नई दिल्ली/ संसद के नए भवन में बुधवार को विशेष सत्र का तीसरा दिन रहा, इस दौरान खेल और फिल्म जगत से जुड़ी महिला हस्तियां यहां पहुंची। सभी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर खुशी जताई।

मिताली राज ने प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पर मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार को बधाई देती हूं। इससे सरकार में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी। यह एक बड़ा कदम है, इसको लेकर हम सब बहुत खुश हैं।

एथलीट दीपा मलिक बोली- यहा आना हमारे लिए गर्व की बात

पैरालंपिक एथलीट दीपा मलिक ने कहा कि संसद के नए भवन में आना हमारे लिए गर्व की बात है और यह एक बड़ा अवसर भी है। उन्होंने कहा कि पहली बात जो मैंने नोटिस की, वह यह कि नए भवन में ऐसी कोई जगह नहीं थी, जहां मेरी व्हीलचेयर न पहुंचती हो। मुझे खुशी है कि महिला आरक्षण बिल आ रहा है। गणेश चतुर्थी पर यह हमारे लिए एक खूबसूरत उपहार है। हमारा लोकतंत्र जनता के लिए, जनता का और जनता के द्वारा है। जनता की गिनती तभी पूरी होगी जब इसमें महिलाओं की भी भागीदारी होगी।

मेरी काम ने कहा- महिला आरक्षण बहुत जरूरी है

बाक्सर और पूर्व राज्यसभा सदस्य मेरी काम ने कहा कि संसद में महिला आरक्षण बिल पास होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात की बहुत खुशी है कि सभी प्रमुख एथलीटों को आज यहां बुलाया गया है। महिला सशक्तिकरण के लिए महिला आरक्षण बहुत जरूरी है।

अंजू बाबी जार्ज ने कहा- भारत में एक नई क्रांति होने वाली है

एथलीट अंजू बाबी जार्ज ने कहा कि नई संसद में आने का मौका मिला, इसको लेकर मैं बहुत खुश हूं। यह एक महत्वपूर्ण दिन है जब महिला आरक्षण विधेयक पारित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं मंत्रालय और हमारे प्रधानमंत्री के प्रति अपना आभार किन शब्दों में व्यक्त करूं। मुझे लगता है भारत में एक नई क्रांति होने वाली है।

डाली सिंह बोलीं- महिला आरक्षण को लेकर मैं उत्साहित हूं

कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस डाली सिंह ने कहा कि यह एक अच्छा कदम है। महिलाओं को आरक्षण की आवश्यकता है। महिला नेताओं और महिलाओं के लिए आगे बढ़ना बहुत महत्वपूर्ण है। मैं इसको लेकर उत्साहित महसूस कर रही हूं। मेरे पास भी यह अवसर है कि मैं संसद आऊं और सत्र में भाग लूं। यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है। अब समय बदल रहा है। देर आए दुरुस्त आए।

About rishi pandit

Check Also

नितिन गडकरी ने कहा- उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर यूनिट भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता की खोज में एक महत्वपूर्ण कदम

नई दिल्ली केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *