- नए संसद भवन में प्रवेश से पहले सांसदों का ग्रुप फोटो होगा
- नई संसद में बिजली की होगी बचत, एलईडी के साथ लगे हैं सेंसर
- 22 सितंबर तक यहां चलेगा विशेष सत्र, विधेयकों पर होगी चर्चा
National general new parliament building proceedings of both houses will start from tuesday in new parliament building: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ संसद के विशेष सत्र की शुरुआत पुरानी संसद में हुई, अब मंगलवार गणेश चतुर्थी के दिन से सभी सांसद नई संसद में प्रवेश करेंगे। नए संसद भवन में विशेष सत्र शुरू होने से पहले सांसदों का ग्रुप फोटो भी होगा। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई सांसदों ने पुरानी संसद से जुड़ी कई बातें विशेष सत्र में शेयर की।
मंगलवार को नई संसद में लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1.15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 2.15 बजे शुरू होगी। 22 सितंबर तक यहां विशेष सत्र चलेगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण विधेयकों सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
नए संसद भवन में होगी 50 प्रतिशत से ज्यादा बिजली की बचत
नए संसद भवन में प्रवेश को लेकर सभी सांसद बहुत उत्साहित हैं, उनके लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। नई संसद की खास बातों में इसमें ऊर्जा दक्षता पर खास ध्यान दिया गया है। इससे यहां बिजली की खपत 50 प्रतिशत कम होगी। यहां बिजली के उपयोग के लिए सेंसर लगाए गए हैं। मोशन सेंसर और डेलाइट इंटीग्रेशन सेंसर बिजली की बचत करेंगे।