World chinese defence minister li shangfu missing from two weeks disappeared before meeting with vietnam: digi desk/BHN/बीजिंग/ चीन के रक्षा मंत्री ली शांग्फू दो हफ्ते से लापता बताए जा रहे है। उनका लापता होना दुनियाभर में चर्चा का विषय हो गया है। इसके पहले चीन के विदेश मंत्री किन गैंग कई हफ्तों तक लापता हो गए थे, जिसके बाद उन्हें पद से हटा दिया था। उनके बाद अब रक्षा मंत्री के अचानक गायब होने की बात सामने आई है।
रक्षा मंत्री के गायब होने से नहीं हुई बैठक
चीन के रक्षा मंत्री ली शांग्फू (65) करीब दो हफ्ते से भी लंबे समय से नजर नहीं आए है। इसकी जानकारी तब सार्वजनिक हुई जब वियतनाम के साथ होने वाली बैठक को रद कर दिय गया। यह बैठक 7 और 8 सितंबर को वियतनाम में ही होने वाली थी, जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा मामलों को लेकर चर्चा होने वाली थी। लेकिन रक्षा मंत्री के गायब होने की वजह से बैठक नहीं हो पाई।
रक्षा मंत्री के स्वास्थ्य खराब होने की दी जानकारी
उधर वियतनाम के अधिकारियों का कहना है कि चीन की ओर से यह जानकारी दी गई थी की रक्षा मंत्री स्वास्थ्य खराब होने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो सकते हैं। इसलिए बैठक को स्थगित कर दिया गया। उधर यह बैठक स्थगित होने को लेकर ना तो चीन के विदेश मंत्रालय ने और ना ही रक्षा मंत्रालय ने कोई सूचना दी।
चीन की सरकार रक्षा मंत्री ली शांग्फू को लेकर कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रही है। जैसा यह मामला सामने आया है, इसी तरह जुलाई में विदेश मंत्री किन गैंग का मामला भी सामने आया था जब वे अचानक गायब हो गए थे और फिर उनकी जगह वांग ई को विदेश मंत्री बनाया गया।