Sunday , May 4 2025
Breaking News

India Saudi Arabia Bilateral Talks: भारत और सऊदी अरब के बीच हुए कई MOU पर साइन, बनेगा स्टार्टअप ब्रिज

National many agreements signed between india and saudi arabia startup bridge will be built: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारत में जी-20 समिट के समापन के बाद देश में आए सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता की। इस वार्ता पर सऊदी अरब के प्रिंस फहद बिन मंसूर अल-सऊद ने जानकारी देते हुए बाया कि हमने एक समझौता ज्ञापन पर साइन किए हैं, यह स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र, निवेशकों और उद्यमिता को जोड़ने के लिए है। सऊदी अरब और भारत के बीच स्टार्टअप में निवेश के लिए संयुक्त फंड शुरू करने के लिए समझौता ज्ञापन हुआ। प्रिंस ने कहा कि यह अभी शुरुआत है, जल्द ही इन समझौता ज्ञापनों के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

भारत और सऊदी अरब के बीच स्टार्टअप ब्रिज
सऊदी अरब के प्रिंस फहद बिन मंसूर अल-सऊद ने आगे कहा कि भारत में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए हम बधाई देते हैं। स्टार्टअप 20 के लिए स्वागत से हम बहुत ही खुश हैं। सऊदी अरब और भारत के बीच स्टार्टअप ब्रिज शुरू करने की बात से हमें बहुत खुशी है। उन्होंने कहा कि यह पहल दोनों को उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को गति देने में मदद करेंगे। प्रिंस ने यह भी बताया कि इस दौरान कई समझौता ज्ञापन पर साइन किए गए।

भारत की अध्यक्षता में सफल रहा जी-20 समिट

नई दिल्ली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद देश में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राजदूत अब्दुलनासिर अलशाली ने कहा कि भारत द्वारा की गई जी-20 समिट की अध्यक्षता बहुत ही सफल रही है। इसकी सफलता को सभी द्विपक्षीय, त्रिपक्षीय और बहुपक्षीय वार्ताओं से देखा जा सकता है। दिल्ली डिक्लेरेशन पर सभी देशों के बीच जो सहमति बनी उसके लिए प्रक्रिया पहले ही शुरू हो गई थी। इससे यह सुनिश्चित गया की घोषणा-पत्र भारत की अध्यक्षता में जी-20 के योग्य डिक्लेरेशन हो।

About rishi pandit

Check Also

भारत में आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान की खुद ही आंतरिक संघर्ष के चलते हालत खराब

क्वेटा भारत में आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान की खुद ही आंतरिक संघर्ष के चलते हालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *