Saturday , November 23 2024
Breaking News

Crime: पेशी पर जा रहे युवक को 5 गोली मारी, जमीनी विवाद में चाचा के लड़कों ने किया हमला

Madhya pradesh hoshangabad narmadapuram- relatives shot young man in land dispute: digi desk/BHN/नर्मदापुरम/ कलेक्ट्रेट रोड स्थित कोठी बाजार में सोमवार शाम करीब पांच बजे एक युवक को गोली मार दी गई। युवक पर पांच फायर किए गए, जिसमें से तीन गोलियां उसे लगी हैं। युवक खुद को बचाने के लिए एक मकान में घुस गया तो हमलावरों ने वहां भी पीछा किया।

लोगों में दहशत

भीड़ वाले स्थान पर हुए गोलीकांड से लोगों में दहशत फैल गई। हमला करने के बाद हमलावर कार से सवार हो गए। पूरा घटनाक्रम दुकनों के सामने लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हुआ है।

अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी लगने के बाद एसपी डा गुरकरन सिंह, एसडीओपी पराग सैनी के साथ मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायल युवक से एसपी ने जानकारी ली। जिसमें सामने आया है कि सिवनीमालवा के ग्राम हिरणखेड़ा में दस एकड़ जमीन को लेकर विवाद है। इसी विवाद के चलते एक ही परिवार में आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती है।

पेशी पर जा रहा था युवक

एसपी सिंह के मुताबिक युवक का नाम सुरेंद्र कुचबंदिया है। उस पर हत्या का मुकदमा चल रहा है। इसी मामले की पेशी के लिए न्यायालय जा रहा था। कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। फायरिंग में उसे गोली लगी है। घटनास्थल से कुछ कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं। घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्वजनों के ही लिए नाम

घायल सुरेंद्र ने बताया कि उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। सुरेंद्र के मुताबिक उस पर जगबीर और सुधीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला किया है। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि सुरेंद्र पर हत्या का केस दर्ज है। हत्या के मामले की पेशी पर वह जा रहा था इसी दौरान उस पर हमला हुआ है। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।

जान बचाने के लिए घर में घुसा

घटना के प्रत्यक्षदर्शी सोनू सिंह ने बताया कि वह एक दुकान पर खड़ा था इसी दौरान धमाके की तरह अावाज आई। मुड कर देखा तो एक युवक लहूलुहान हालत में एक घर की ओर जा रहा था। उस पर हमलावर गोली चला रहे थे। वह घर के अंदर जाकर छुपा तो हमलावर पीछे गए, कुछ ही पल में हमलावर कार में बैठकर वहां से फरार हो गए। जिस घर में युवक घुसा था वहां के लोग भी बुरी तरह घबरा गए थे। रहवासी मदद के लिए आगे आए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

32 बोर की पिस्टल से किया हमला

हमले में जिस पिस्टल का उपयोग किया गया है वह 32 बोर की बताई जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से कारतूस के खोल भी मिले हैं। लोगों का कहना है कि करीब पांच फायर गिए गए हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि तीन ही खोखे बरामद किए गए हैं। अस्पताल में घायल युवक का मेडिकल कराया जा रहा है। फिलहाल युवक खतरे के बाहर है।

About rishi pandit

Check Also

ऑनलाइन जोइनिंग के विरोध में अध्यक्ष ने की जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात

डिंडोरी आदिवासी बहुल क्षेत्र डिंडोरी में संचालित शिक्षा विभाग के मॉडल स्कूलों में विगत कई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *