Madhya pradesh gwalior gwalior janashirwad yatra will start from sheopur on september 6 nadda will flag off: digi desk/BHN/ग्वालियर/ श्योपुर से शुरु होने वाली पांचवी जन आशीर्वाद यात्रा को अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 5 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम में परिवर्तन होने की पुष्टि प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने की है। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 6 सितंबर को हरी झंडी दिखाने वाले थे।
एक माह में गृहमंत्री अमित शाह का अंचल में दूसरा प्रवास होगा, इससे पहले शाह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर चुके हैं। अमित शाह एक माह में दूसरी बार आगमन से साफ है कि ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 विधानसभा सीटों पर अपनी स्थिति मजबूत करने की रणनीति करने पर कार्य शुरु कर दिया है। एक दिन पहले ही जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी रणवीर रावत ने बताया था कि श्योपुर जिले के बड़ोदा से पांचवी जनआशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।
प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति ने बताया कि श्योपुर से शुरु होने वाली जन आर्शीवाद यात्रा में आंशिक परिवर्तन हुआ है। यह यात्रा अब पांच सितंबर से शुरु होगी और इसका शुभारंभ गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। बाकी के कार्यक्रम यथावत हैं। यह यात्रा 11 जिलों, 5 लोकसभा क्षेत्र 43 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी, जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा विदिशा, रायसेन आदि जिले भी शामिल है। यह यात्रा 2034 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा का 262 स्थानों पर स्वागत होगा, 55 रथ सभाएं, 16 रोड शो तथा 48 आमसभाएं आयोजित होंगी।
12 सितंबर को जिले की सीमा में प्रवेश करेगी
यात्रा 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे ग्वालियर जिले के भितरवार पहुंचेगी, दोपहर 1.35 बजे छीमक, शाम 4.15 पर इंदरगंज चौराहा पहुंचेगी, 4.45 पर महाराज बाड़े पर पहुंचेगी और रात्रि 7 बजे हजीरा पहुंचेगी। इन सभी जगह आमसभाएं भी होगी। यात्रा 13 सितंबर को ग्वालियर ग्रामीण के गिरवाई में सुबह 11 बजे पहुंचेगी और यहां से शिवपुरी जिले में प्रवेश करेंगी।