Madhya pradesh khandwa sawan 2023 lord omkareshwar and mamleshwar palanquin will come out in omkareshwar: digi desk/BHN/खंडवा,ओंकारेश्वर / ओंकारेश्वर में सावन के आठवें सोमवार को भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर की पालकी धूमधाम से निकलेंगी। रविवार को मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ रही।सोमवार को पालकी में सवार होकर भगवान नगर भ्रमण करेंगें।
कोटितीर्थ घाट पर भगवान ओंकारेश्वर और भगवान ममलेश्वर का गौमुख घाट पर अभिषेक-पूजन होगा। इसके बाद नौका विहार करेंगे। यह सिलसिला सावन के पिछले सात सोमवार से चल रहा है। सातवें सोमवार को भगवान की महासवारी निकाली गई। सावन के आयोजनों को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है।
मंदिर ट्रस्ट और यात्रा प्रभारी पंड़ित आशीष दीक्षित ने बताया कि ढोल -ठमाके ,बाजे -गाजे के साथ भगवान ओकारेश्वर की रजत प्रतिमा मंदिर से पालकी निकलेगी। जो कोटितीर्थ घाट पर वैदिक ब्राह्मणों के मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना की जाएगी। तत्पश्चात नौका विहार के बाद इस पार ही भ्रमण कर रात को मंदिर पहुंचेगी।
मंदिर में शनिवार से दर्शनों के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में आ रहे है। रविवार को भारी भीड़ रही। सोमवार को 50 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन का लाभ लेने की संभावना है। भादौ के दूसरे सोमवार को भगवान की सवारी ओंकार पर्वत की परिक्रमा करेंगी।