Thursday , May 15 2025
Breaking News

MP: आदिवासी युवकों की पिटाई के बाद हंगामा, छिंदवाड़ा के चांद में आगजनी और तोड़फोड़

Madhya pradesh chhindwara uproar arson and vandalism after beating of tribal youths: digi desk/BHN/छिंदवाड़ा/ छिंदवाड़ा जिले की तहसील चांद में बीती रात दो युवाओं के बीच हुए विवाद के बाद शनिवार को आदिवासी समुदाय का गुस्सा भड़क उठा। मारपीट के आरोपित पर धारा 307 लगाने की मांग को लेकर गोंडवाना पार्टी से जुड़े युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया और कुछ दुकानों में तोड़ फोड़ की। चांद आने-जाने वाली रोड को जाम करके युवाओं ने रोड पर टायर जलाकर हंगामा किया। दिन भर चले प्रदर्शन के बाद शाम को पुलिस को ज्ञापन दिया गया।

यह हुई थी घटना

शुक्रवार को चांद थानाक्षेत्र में रहने वाला विनय कवरेती अपने दोस्त के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाकर लौट रहा था। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर विनय की पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने पर आज समाज के लोग विरोध करते हुए सड़क पर उतर आए। चांद के बाजार चौक में लोगों ने जाम लगा दिया। साथ ही बस स्टैंड पहुंचकर आरोपित की दुकान पर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने आरोपित की दुकान का सामान निकाला और सड़क पर रखकर आग लगा दी। साथ ही, चार पहिया और दो पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की। इसके बाद थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया।

मौके पर पहुंची पुलिस

आदिवासी समुदायक का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना में एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि एक्स रे रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

उज्जैन सिंहस्थ 2028 को लेकर शहर में विभिन्न मार्गों का चौड़ीकरण का काम जारी

उज्जैन उज्जैन सिंहस्थ 2028 को लेकर शहर में विभिन्न मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *