Cricket yuvraj singh and hazel keech welcome their second child girl name aura see pic: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह दूसरी बार पिता बन गए हैं। युवराज की पत्नी हेजल कीच ने बेटी को जन्म दिया है। पूर्व ऑलराउंडर ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए साझा की। इसके साथ ही युवराज ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस पोस्ट में युवराज ने अपनी बेटी का नाम भी बताया है।
युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की एक फोटो पोस्ट की। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हमारी छोटी राजकुमारी AURA का स्वागत है। बिना नींद की रातें और बेहतर हो गई हैं।’
युवराज और हेजल की लव स्टोरी
युवराज सिंह और हेजल कीच की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी। 2016 में दोनों ने शादी कर ली। हेजल से शादी करने के लिए युवराज को काफी संघर्ष करना पड़ा। एक इंटरव्यू में कहा था कि हेजल ने तीन महीने बाद उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की थी।
बॉडीगार्ड में आई थीं नजर
हेजल कीच एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। वह सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने करीना कपूर की दोस्त का किरदार निभाया था।