Madhya pradesh ujjain farmer killed in land dispute in ujjain district: digi desk/BHN/उज्जैन/ जमीन विवाद को लेकर उन्हेल रोड रोड पर ग्राम रूई के समीप स्थित पिपलियाटा में एक किसान की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक व आरोपितों के बीच पांच बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
मृतक के पक्ष में आया था फैसला
तहसीलदार ने मृतक के पक्ष में फैसला दिया था। सोमवार को जमीन पर कब्जा दिलवाने के लिए तहसीलदार व अन्य अधिकारी आए थे। उनके जाते ही किसान को मौत के घाट उतार दिया।
पांच बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद था
पुलिस ने बताया कि शंकर पुत्र सिद्धू उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पिपलियाटा का गांव के ही बहादुरसिंह से पांच बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पूर्व कोर्ट ने शंकरसिंह के पक्ष में फैसला दिया था। सोमवार को तहसीलदार व अन्य अधिकारी शंकरसिंह को जमीन पर कब्जा दिलवाने के लिए आए थे। जमीन की नपती करवाने के बाद कब्जा दिलाकर सभी अधिकारी चले गए थे।
हमलवारों में महिलाएं भी शामिल थीं
इसके बाद बहादुरसिंह, बालूसिंह, इंदरसिंह व महिलाओं ने शंकरसिंह पर हमला कर दिया तथा उसके जमकर पीट दिया। घायल अवस्था में लेकर शंकर को उसके स्वजन जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शंकर की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि मृतक के स्वजन के बयानों के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।