Madhya pradesh bhopal bhopal news eligible candidates shaved their heads for the demand of recruitment of 51 thousand posts of primary teachers: digi desk/BHN/भोपाल/ प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 में पदवृद्धि की मांग को लेकर पात्र अभ्यर्थी लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) के सामने दो महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों में महिला व पुरुष भूख हड़ताल, आमरण अनशन कर चुके चयनित शिक्षकों ने मंगलवार को डीपीआई के सामने सामूहिक रूप से मुंडन करवाया। जिसमें 10 चयनित महिला अभ्यर्थियों ने अपनी चोटियां कटवाकर एवं 11 पुरुष चयनित अभ्यर्थियों ने सिर मुंडवाकर अपना विरोध दर्ज कराया।पात्र अभ्यर्थियों ने दो घंटे तक प्रदर्शन किया। चयनित महिला अभ्यर्थियों ने चोटियां कटवाते हुए मामा व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन किया कि प्राथमिक शिक्षक के 51 हजार पदों पर भर्ती कर उनकी भांजियों को नियुक्ति प्रदान करते हुए उनके साथ न्याय करें। पात्र अभ्यर्थी मंगल सिंह व राजाराम राजपाली ने बताया कि पदवृद्धि के लिए प्रारंभ की गई क्रांति मांगें नहीं माने जाने तक जारी रहेगी। इसमें चोटियां कटवाने वाली चयनित महिला शिक्षिकाओं में रहनुमा शेख, अनामिका डांगी, ममता मांझी, शिखा शर्मा, नेहा राठौर,शांति यादव, वंदना महावर, सीमा मालवीय, अनिता लोधी,मीरा आदि ने चोटियां कटवाई। वहीं मुंडन कराने वाले चयनित शिक्षक कमलेंद्र सिंह, बनवारी लोधी,वीरपाल,संजय, विजेंद्र कुमार, मुकेश लोधी, जितेंद्र अहिरवार आदि ने मुंडन कराया।
प्रमुख मांगे
- – प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 में पूर्व में दिए गए पदों के अतिरिक्त शेष पदों पर रोस्टर जारी करके
- 51 हजार पदों की मांग को पूरा किया जाए।
- – पदोन्नति एवं सेवानिवृत्त से रिक्त होने वाले प्राथमिक शिक्षकों के पदों को प्राथमिक शिक्षक पात्रता
- परीक्षा 2020 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से भरा जाए।