National mera ghar poora hindustan hai says congress mp rahul gandhi getting back his official residence: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। राहुल को सरकारी आवास आवंटित कर दिया गया है। जिसमें वह सांसदी जाने से पहले रहते थे। यानी आने वाले दिनों में कांग्रेस नेता 12 तुगलक लेन वाले बंगले में रहेंगे।
पूरा हिंदुस्तान मेरा घर है- राहुल गांधी
बता दें लोकसभा की हाउस सीमित द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के बाद आज (मंगलवार) उन्हें पुराना सरकारी आवास 12 तुगलक लेन का बंगला आवंटित कर दिया गया। जब पत्रकारों ने उनसे बंगला मिलने पर सवाल पूछा तो राहुल ने कहा, ‘मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है।’
19 साल से राहुल गांधी का घर था
तुगलक लेन बंगले से राहुल गांधी की खास यादें जुड़ी हैं। वह 19 साल से इसी बंगले में रह रहे थे। बंगाला खाली करने पर राहुल ने कहा था कि मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाई
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी। 23 मार्च को सूरत की एक कोर्ट ने राहुल को आपराधिक मानहानि का दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके अगले दिन उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई थी। सांसदी वापस मिलने के बाद राहुल गांधी सोमवार को लोकसभा भी पहुंचे। अब राहुल 12-13 अगस्त को वायनाड जाने वाले हैं।