Friday , January 10 2025
Breaking News

NIA Raid: टेरर फडिंग, NIA की भोपाल में 10 ठिकानों पर कार्रवाई, 11 लोग हिरासत में

Madhya pradesh bhopal nia raid nia raid in bhopal three including a woman detained: digi desk/BHN/भोपाल/ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने रविवार तड़के चार बजे पुराने और नए भोपाल के करीब 10 स्थानों पर छापामारी की। इस दौरान एक शासकीय अधिकारी समेत करीब 11 लोगों को हिरासत में लेने की बात सामने आई है। इनमें तीन व्यक्ति आपस में रिश्तेदार हैं, जिनमें एक महिला, उसका देवर और जीजा शामिल है।इन्हें जहांगीराबाद इलाके के एक मकान से हिरासत में लिया गया है। महिला का नाम समीना बताया जा रहा है। एनआइए टीम तीनों को अज्ञात स्थान पर ले गई है। जहां उनसे पूछताछ की बाद महिला और उसके देवर को छोड़ भी दिया गया।इस छापामार कार्रवाई को टेरर फंडिंग मामले में छत्तीसगढ़ में हुई गिरफ्तारी से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल एनआइए ने प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों को इस कार्रवाई को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि यह छापामारी कार्रवाई भोपाल हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) की टेरर फडिंग को लेकर की गई हैं। कार्रवाई अभी भी जारी है। एनआइए सूत्रों के अनुसार देर रात तक कार्रवाई जारी रहेगी।

जानकारी के मुताबिक एनआइए की टीम ने रायपुर (छग) से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में भोपाल में कुछ लोगों के देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली थी। उस व्यक्ति को रिमांड पर लेकर एनआइए भोपाल पहुंची।तड़के चार बजे टीम ने पुराने शहर के टीलाजमालपुरा, कोतवाली, शाहजहांनाबाद, अशोका गार्डन, ऐशबाग और जहांगीराबाद में छापामारी की। इस कार्रवाई के दौरान एनआइए की टीम ने स्थानीय पुलिस की भी मदद नहीं ली।

आला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस बार एनआइए ने कार्रवाई की जानकारी साझा नहीं की है। उनकी टीम ने ही कार्रवाई की है। इस आपरेशन में रायपुर और दिल्ली की एनआइए की टीम शामिल बताई जा रही है। समीना नाम की जिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है, बताया जाता है वह दवा का कारोबार करती है और यहां किराये के मकान में रहती थी।पुलिस सूत्रों का कहना है कि एनआइए ने करीब 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इसमें दो लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। बाकी लोगों से पूछताछ के बाद उनकी बातों को सत्यापित किया जा रहा है। देर रात तक इस मामले में पूरी कार्रवाई को लेकर एनआइए अपना बयान जारी कर सकती हैं।

About rishi pandit

Check Also

पाली महाविद्यालय में सामाजिक उत्थान के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों में व्यावसायिक शिक्षा को महत्व देने के लिए एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

उमरिया उमरिया  मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *