Sunday , December 22 2024
Breaking News

MP: डिंडौरी में नर्मदा उफान पर, कटनी, जबलपुर समेत आसपास के जिलों में बारिश से जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त

Madhya pradesh jabalpur narmada overflowing in dindori life disrupted due to rain in katni jabalpur and surrounding districts: digi desk/BHN/जबलपुर/ लगातार हो रही बारिश से सिवनी नदी भी उफान पर आ गई है। झनकी से सड़वा मार्ग भी बंद हो गया है। नर्मदा का तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है। बाढ़ से जोगी टिकरिया पुल को छूने लगा पानी,आवागमन बाधित हो सकता है। तीन दिनों से लगातार जारी वर्षा से नदी नाले उफनाये, डिंडौरी से मंडला, डिंडौरी से अमरपुर में आवागमन ठप। रात में 2 घंटे तेज बारिश के साथ रिमझिम बारिश का दौर जारी है। सुबह से ही सावन जैसे फुहार पड़ ही हैं । जिले में रातभर बारिश हुई है। सुबह से पानी बन्द है। बालाघाट जिले में गत रात से अभी तक बूंदाबांदी और हल्की वर्षा हो रही है। शहर के निचले क्षेत्रों में जलभराव है। नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा है। अभी कहीं से डूबने की घटना की सूचना नहीं आई है। किसानों ने पराह लगाने का कार्य तेज किया।

उमरियापान से सिहोरा मार्ग दो नदियों के उफान पर होने से बन्द

बारिश के कारण उमरियापान से सिहोरा मार्ग दो नदियों के उफान पर होने से बन्द है तो उमरियापान से ढीमरखेड़ा मार्ग पर बेलकुण्ड नदी का पानी पुल के ऊपर आ गया है। रीठी की शिव नगर बस्ती में घरों के अंदर तक पानी भरा हुआ है। 24 घण्टे में 118 मिमी बारिश दर्ज हुई है। सीधी और सिंगरौली जिले में सुबह से आसमान में घने बादल रिमझिम वर्षा हो रही है।सिवनी में सुबह से झमाझम वर्षा का दौर जारी। तापमान में आई गिरावट, किसानों को फायदा। नरसिंहपुर जिले में बुधवार की देर रात से रुक रुककर तेज वर्षा हो रही है। दमोह जिले में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है जिससे नदी नाले उफान पर हैं हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। शहडोल 24 घंटे में जिले में 120 मिलीमीटर औसत बरसात हुई है 2 दिन से लगातार बरसात का दौर जारी है।

डिंडौरी में बारिश का दौर तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी

डिंडौरी में मंगलवार की शाम 4 बजे से शुरू हुआ वर्षा का दौर तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी है।बजाग,करंजिया सहित पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही तेज वर्षा के चलते नर्मदा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है।जिला मुख्यालय में नर्मदा नदी घाट में बने मंदिर पूरे तरह डूब गए हैं।जबलपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग में स्थित जोगी टिकरिया पुल पर भी पानी छूने लगा है। यहां भी आवागमन बाधित होने की आशंका है। कलेक्टर विकास मिश्रा, एसडीएम रामबाबू देवांगन द्वारा नर्मदा घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। यहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है नर्मदा नदी किनारे के मकानों को भी खाली कराया जा रहा है। तेज वर्षा से खरमेर नदी में आई बाढ़ के चलते डिंडौरी से मंडला मुख्य मार्ग में भी आवागमन ठप हो गया है।

डिंडौरी से जनपद मुख्यालय अमरपुर, अमरपुर से जनपद मुख्यालय समनापुर का मार्ग भी बंद

सिवनी नदी में उफान के चलते झनकी से सड़वा मार्ग में भी आवागमन ठप हो गया है। नदियों का पानी पुल के ऊपर से बहने के चलते यहां आवागमन नहीं हो पा रहा है। विगत 24 घंटे में 50 मिलीमीटर से अधिक औसत वर्षा जिले भर में दर्ज की गई है। वर्षा अभी और होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की जा रही है।कलेक्टर विकास मिश्रा द्वारा लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। उन्होंने कहां है कि पुल के ऊपर से पानी होने पर कोई भी वाहन चालक वाहन न निकाले। सभी पुलों में पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है।

नेरी बाजार चौक से कुछ दूरी पर मुख्य सड़क में 2-3 फ़ीट पानी

मनेरी बाजार चौक से कुछ दूरी पर मुख्य सड़क में 2-3 फ़ीट पानी भर गया। ग्रामीणों ने बताया कि नाली में पानी निकासी के इंतजाम न होने के कारण तेज वर्षा में यह हाल हो जाते हैं। इस कारण नागरिकों को यहां से निकलने में समस्या का सामना करना पड़ता है। इंडस्ट्रियल एरिया मनेरी को निवास और मंडला से जोड़ने वाली निवास-बरेला सड़क के मध्य झामल नदी का पुल उफान पर है। ग्रामीणों ने बताया कि मेढी स्थित इस पुल में तड़के चार बजे से तीन से चार फ़ीट पानी भर गया है। जिसके बाद से ही आवागमन बाधित है और दोनो और वाहनों की लम्बी कतार लग गई है। मौके पर पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। जिससे कोई इस पुल को पार न करें।

सकरी घाट में रास्ता बंद

निवास – बरेला मार्ग के मध्य स्थित सकरी घाट में भी भारी वर्षा के बाद चट्टान और मिट्टी सड़क पर आ गई हैं। इस घाट के एक ओर मिट्टी और चट्टान का एक टापू है। भारी वर्षा के बाद इसमे स्खलन हुआ और चट्टान व माटी से आवगमन बाधित हो गया।

बारिश से उमरियापान-सिहोरा मार्ग बंद

कटनी में पिछले 2 दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है तो वहीं लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। नदी नाले उफान पर हैं और लोगों के घरों तक पानी घुस रहा है। बुधवार गुरुवार की रात झमाझम बारिश के चलते उमरिया पान सिहोरा मार्ग बंद हो गया है। यहां पर कटकहरी नदी व सिलपरा नदी नदी उफान पर है और रपटा के पानी ऊपर से चल रहा है। इसके कारण सुबह से आवागमन बाधित है। दूसरी ओर रपटा में पानी अधिक होने के बाद भी कई ट्रक चालक वाहनों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है।

सड़कें जलमग्न तो घरों तक पानी भरा हुआ

रीठी तहसील मुख्यालय के शिव नगर में प्राकृतिक नाले के पानी की निकासी की व्यवस्था ग्राम पंचायत की ओर से न किए जाने का खामियाजा स्थानीय जनता भुगत रही है। रात को बारिश के बाद से कॉलोनी की सड़कें जलमग्न हो गई हैं तो वहीं लोगों के घरों तक पानी भरा हुआ है। सूचना के बाद भी न तो ग्राम पंचायत का कोई प्रतिनिधि मौके पर पहुंचा और न ही जनपद पंचायत की ओर से ही पानी निकासी की कोई व्यवस्था की गई थी। जिसके चलते लोग परेशान थे।

कटनी नदी भी बारिश के चलते उफान पर

एनीकट कटायेघाट पहले ही ओवरफ्लो हो चुका था। सुबह तक कटनी नदी के सभी घाट लबालब हो गए। बुधवार को एनकेजे के बजरंग कॉलोनी का प्राकृतिक नाला भी रपटा के ऊपर से जा रहा था, जहां पर होमगार्ड के जवान तैनात किए गए थे तो वही बहोरीबंद के गाड़ा घाट में भी रपटा के ऊपर से पानी होने के कारण होमगार्ड के जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है। ढीमरखेड़ा और उमरियापान के बीच बेलकुण्ड नदी भी उफान पर है। यहां छोटी पोंडी के पास गर्रा घाट पुल के ऊपर पांच फीट पानी भरा हुआ है। जिले में पिछले 24 घंटे में 118 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

About rishi pandit

Check Also

दुर्घटनाओं को रोकने क्यों नहीं हो रहे कार्य, द्वारा हादसे और चक्काजाम के बाद एसपी ने लगाई अधिकारियों की क्लास

कटनी विगत 20 दिसंबर की रात्रि सड़क हादसे के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *