National manipur viral video case ministry of home affairs refer to case cbi mobile phone also recovered: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ मणिपुर घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने वह मोबाइल बरामद कर लिया है। जिसका इस्तेमाल दो महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो रिकॉर्ड करने में किया गया था। सरकार के एक सूत्र ने कहा कि मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है।
सूत्र ने कहा कि गृह मंत्रालय के अधिकारी मैतेई और कुकी समुदायों के नेताओं के संपर्क में हैं। सरकार की प्राथमिकता दोनों समुदायों को बातचीत की मेज पर लाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से मणिपुर में हर विकास की निगरानी कर रहे हैं। वहीं, हर स्थिति पर लगातार अपडेट प्राप्त कर रहे हैं।
हिंसा के बीच सुरक्षा बढ़ा दी गई
प्रदेश में जारी हिंसा को देखते हुए अधिकारियों ने सेना, सीआरपीएफ और सीएपीएफ के 35,000 से अधिक जवानों के साथ अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की है। मैतेई बहुत घाटी और कुकी पहाड़ी इलाकों के बीच सुरक्षाकर्मियों ने बफर जोन बनाया है। इलाके में बाड़ लगाया जा रहा है। अब तक मणिपुर-मिजोरम सीमा पर 10 किलोमीटर की बाड़ लगाने का काम पूरा हो चुका है।
मणिपुर में म्यांमार के घुसपैठियों ने सेना पर फायरिंग की
मणिपुर में हिंसा फिर सुलगने लगी है। इस बार शक उन लोगों पर है जो दो दिन पहले म्यांमार से मणिपुर में दाखिल हुए थे। इसके बाद से सेना और बलों पर हमले शुरू हुए हैं। बुधवार को कुकी महिला यूनियन और ह्यूमन राइट्स ऑफ मोरेह के सदस्य 5 ग्रुप में निकले। कुछ देर बाद ही इनमें शामिल कुछ हमलावरों ने वन विभाग के ऑफिस सहित 20 से ज्यादा घरों में आग लगा दी। हमलावरों की गोलीबारी में एक महिला जवान की मौत हो गई।
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि कुकी लोगों की भीड़ से जिन लोगों ने गोलीबारी की, वे शायद म्यांमार के चिन-कुकी उग्रवादी हैं। ये हथियारों से लैस थे। बता दें मणिपुर में 3 मई के बाद से असम रायफल्स और सेना की 170 टुकड़ियां तैनात हैं।