Sunday , May 5 2024
Breaking News

Satna: अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर होगा सेमरिया चौराहे के फ्लाई ओवर ब्रिज का नामकरण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह द्वारा शहर में सेमरिया चौराहे पर बने फ्लाई ओवर ब्रिज का नामकरण श्री अटल बिहारी बाजपेयी किये जाने का अनुमोदन किया गया है। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम सतना को निर्देशित किया है कि फ्लाई ओवर ब्रिज के नामकरण की कार्यवाही पूर्ण कराकर अवगत कराना सुनिश्चित करे।

राज्यमंत्री श्री पटेल आज अमरपाटन आकर विकास पर्व के कार्यक्रमों में शामिल होंगे

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल बुधवार कोे प्रातः 5ः40 बजे मैहर रेल्वे स्टेशन पहुंचकर अमरपाटन के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल प्रातः 11ः30 बजे विकासखण्ड रामनगर के ग्राम गंजास, दोपहर 1ः30 बजे ग्राम रझोड़ी तथा 3ः30 बजे ग्राम पुरैना पहुंचकर विकास पर्व के कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात सायं 6 बजे अमरपाटन के लिए प्रस्थान करेंगे।

एमपीटॉस पोर्टल पर छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक

सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 एमपी टॉस पोर्टल पर छात्रवृत्ति (नवीन/नवीनीकरण) के लिए आनलाईन आवेदन पर पोर्टल प्रारंभ है। जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित है। नवीनीकरण विद्यार्थियों का आनलाईन आवेदन संस्था द्वारा पूर्व वर्ष का परीक्षा परिणाम संस्था लॉगिन से पोर्टल पर अपडेट किये जाने के उपरान्त ही भरा जा सकेगा। सभी शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य संस्था में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थियों को आवेदन भरने हेतु सूचित करे।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए आनलाईन पंजीयन शुरू

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संशोधित नियमानुसार सतना जिले में भी ग्राम पंचायत मुख्यालयों तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर 21 वर्ष से 23 वर्ष आयु की पात्र महिला एवं चार पहिया वाहन में ट्रेक्टर धारी परिवार की महिला हितग्राहियों का आनलाइन पंजीयन मंगलवार से प्रारंभ हो गया है। पात्र हितग्राहियों का पंजीयन ग्राम पंचायत स्तर और शहरी क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के पास 20 अगस्त तक कराएं जा सकेंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन संबंधी बैठक 31 जुलाई को

15 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक 31 जुलाई को समय सीमा बैठक के पहले सुबह 10ः30 बजे कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।

ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 691 लोगों ने किया माकपोल

जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में 691 लोगों ने माकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 62, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 25, तहसील मझगवां कार्यालय में 151, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 297, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर में 51, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन में 71 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 34 सहित कुल 691 लोगों ने माकपोल किया।  

31 जुलाई से 2 अगस्त तक जिले में रहेगी समरसता यात्रा

संत शिरोमणि गुरूदेव रविदास जी की समरसता यात्रा  25 जुलाई 2023 को प्रदेश के विभिन्न 5 मार्गों से चलकर 12 अगस्त 2023 को बड़तुमा, सागर में यात्रा का समापन होगा। सतना जिले में 31 जुलाई को समरसता यात्रा का आगमन होगा जो 2 अगस्त तक चलेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने रामपुर बघेलान, अमरपाटन, उचेहरा, मैहर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं विभागीय नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है कि जिले में यात्रा के दौरान जन संवाद कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा यात्रा में सम्मिलित संत/व्यक्तियों की आवश्यक समस्त व्यवस्थाओं की समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करावें।
मध्यप्रदेश में संत शिरोमणि श्री रविदास स्मारक निर्माण समरसता यात्रा 25 जुलाई से पॉंच स्थानों सिंगरौली, बालाघाट, श्योपुर, धार एवं नीमच जिले से एक साथ प्रारंभ की जा रही है। सभी पांचों समरसता यात्रा अपने-अपने निर्धारित रूट के मुताबिक चलकर 12 अगस्त को सागर जिले के बड़तूमा में पहुंचकर समागम होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बैढ़न जिला सिंगरौली से 26 जुलाई को प्रारंभ की जा रही समरसता यात्रा 31 जुलाई को सतना जिले में केमार, बेला से प्रवेश करेगी और प्रातः 8 बजे से खुटहा, महुडर, मौहारी, कटरा, अहिरगांव, पाल, हरदी, सरबका, ककरा, रैकवार, परसवाही एवं लालपुर होते हुए अमरपाटन नगर परिषद पहुंचेगी। जनसंवाद के बाद यह यात्रा 1 बजे से जमताल, सेमरा, असरार, शिवपुरवा, कोनिया, कोठार, कृष्णगढ़, बॉधा, कुरमिहा टोला होते हुए शाम 4 बजे रामपुर बघेलान पहुंचेगी। जन संवाद के बाद यह यात्रा 5 बजे महुरछ, बढ़ौरा, नरसिंहपुर, मनकहरी, बठिया, सज्जनपुर, मतहा, गाढ़ा, सिंधौली, माधवगढ़ होकर 7 बजे सतना पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी। समरसता यात्रा 1 अगस्त को सतना से जिगनहट, पतौड़ा, पोड़ी, पिथौराबाद, धनेह, गोबराव कला, बिहटा, होकर उचेहरा पहुंचेगी। जन संवाद के बाद यह यात्रा रगला, इचौल, कोरवारा, जीतनगर, उमरी पैला होकर 4 बजे मैहर पहुंचेगी। मैहर में जन संवाद और रात्रि विश्राम के बाद 2 अगस्त को प्रातः 7 बजे रवाना होकर समरसता यात्रा पोड़ी, इटमा, बेरमा, कुसेड़ी, गोरइया कला, घुनवारा, रैगवां, खेरवासानी, नौगवां, अमदरा, सोहौला, गुमेही, पाला, पकरिया, सभागंज, कलौहा, झुकेही होते हुए कटनी जिले की सीमा में प्रवेश करेगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *